दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं ट्रंंप, जानिए वजह

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम ने ट्रंप के प्लेन की लैंडिंग के लिए जयपुर एयरपोर्ट को वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 02:12 PM (IST)
दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं ट्रंंप, जानिए वजह
दिल्ली की बजाय जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं ट्रंंप, जानिए वजह

नई दिल्ली, आइएएनएस। दिल्ली में खराब मौसम की आशंकाओं के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ्लाईट राजस्थान के जयपुर में लैंड कर सकती है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इस महीने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम खराब हो सकता है, जिसके चलते यह फेरबदल किया जा रहा है। यूएस एंबेसी की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर विजिट किया। इसके अलावा चार अन्य सदस्यों की टीम भी एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं का जायजा लेने यहां पहुंची थी।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम ने ट्रंप के प्लेन की लैंडिंग के लिए जयपुर एयरपोर्ट को वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जयपुर के निदेशक जयदीप बलहारा ने कहा है कि वीवीआईपी फ्लाईट के लिए हवाई अड्डे को अच्छी तरह से सुसज्जित किया गया है। ऐसी उड़ानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए हम सभी मानक संचालन प्रक्रिया उपयोग करेंगे।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 23 से 24 फरवरी तक अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 से 25 फरवरी तक भारत दौरे पर हैं। एक अधिकारी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा विवरण को ले जाने वाला एक विमान की 23 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की उम्मीद है। इस विमान को स्टैंडबाय के तौर रखा जाएगा, यदि ट्रंप को लाने वाले विमान यहां लैंड करता है तो।"

chat bot
आपका साथी