पाकिस्तान में इमरान के सहयोगी बने नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष

असद कैसर ने इस पद के लिए हुए चुनाव में पीपीपी के वरिष्ठ नेता सैयद खुर्शीद शाह को पराजित किया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 08:49 PM (IST)
पाकिस्तान में इमरान के सहयोगी बने नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष
पाकिस्तान में इमरान के सहयोगी बने नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में नए सांसदों के शपथ लेने के बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को इमरान खान के सहयोगी असद कैसर को नेशनल असेंबली का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और सहयोगी दलों ने अपना उम्मीदवार बनाया था।

उन्होंने इस पद के लिए हुए चुनाव में पीपीपी के वरिष्ठ नेता सैयद खुर्शीद शाह को पराजित किया। वे संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार थे। कैसर इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें चुनाव में 176 वोट मिले, जबकि खुर्शीद शाह 146 वोट ही हासिल कर पाए।

आठ वोटों को रद कर दिया गया। नेशनल असेंबली के निवर्तमान अध्यक्ष अयाज सादिक ने उन्हें विपक्ष की नारेबाजी के बीच पद की शपथ दिलाई। स्पीकर चुने जाने के बाद कैसर ने अगली पंक्ति में बैठे विपक्ष के नेताओं से हाथ मिलाया। अब वे प्रधानमंत्री के निर्वाचन की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

chat bot
आपका साथी