भारत को बड़ा झटका, विश्व चैंपियनशिप से बाहर हुई विनेश फोगाट

विनेश को विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स में भाग नहीं लेने की छूट दी थी। वह 50 किग्रा भार वर्ग में भाग लेतीं, जिसमें उन्हें पदक का दावेदार माना जा रहा था।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:39 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:39 AM (IST)
भारत को बड़ा झटका, विश्व चैंपियनशिप से बाहर हुई विनेश फोगाट
भारत को बड़ा झटका, विश्व चैंपियनशिप से बाहर हुई विनेश फोगाट

 नई दिल्ली, जेएनएन : एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट लखनऊ में अभ्यास के दौरान कोहनी में चोट लगने के कारण विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। विनेश ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। दो दिन पहले मुझे अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। डॉक्टरों ने मुझे चार से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

मैं जल्द ही मजबूत तरीके से वापसी करूंगी। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।’ विनेश को विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स में भाग नहीं लेने की छूट दी थी। वह 50 किग्रा भार वर्ग में भाग लेतीं, जिसमें उन्हें पदक का दावेदार माना जा रहा था। 

Hi everyone,

I’m sad to inform you all that I wouldn’t be participating in the upcoming World Championships in Hungary. Unfortunately 2 days ago, I injured my elbow during training. The doctor has advised me to rest it out for 4-6 weeks... (1/2)

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 23, 2018

I would be taking this time off to comeback sooner and stronger than before... Thank you for your constant love and support! 🙏🏽🙏🏽 (2/2)— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 23, 2018

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) अब उनके स्थान पर दूसरी पहलवान का चयन करेगा क्योंकि 50 किग्रा में भाग लेने वाली रितु फोगाट 53 किग्रा के लिए चुनी गईं हैं। विश्व चैंपियनशिप हंगरी के शहर बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर तक होगी। विनेश के बाहर हो जाने से भारतीय दल को विश्व चैंपियनशिप में बड़ा झटका लगा है

chat bot
आपका साथी