World Wrestling Championships: चोट की वजह से दीपक पूनिया फाइनल से हटे, सिल्वर से करना होगा संतोष

शनिवार को दीपक ने स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। आज उनको फाइनल मैच में ईरानी पहलवान हसन यज़्दानी के खिलाफ खेलना था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 12:29 PM (IST)
World Wrestling Championships: चोट की वजह से दीपक पूनिया फाइनल से हटे, सिल्वर से करना होगा संतोष
World Wrestling Championships: चोट की वजह से दीपक पूनिया फाइनल से हटे, सिल्वर से करना होगा संतोष

नई दिल्ली, जेएनएन। World Wrestling Championship में भारत के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक युवा पहलवान दीपक पूनिया चोट की वजह से 86 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। फाइनल में नहीं खेल पाने की वजह से दीपक को अब सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।

शनिवार को दीपक ने स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। आज उनको फाइनल मैच में ईरानी पहलवान हसन यज़्दानी के खिलाफ खेलना था।

रविवार को पूनिया को चोटिल होने की खबर आई। अपने चोट की जानकारी देते हुए उन्होंने एक मीडिया हाउस से बताया, "मेरे चोट का आंकलन सुबह किया गया था, फीजियो ने इस बात की जानकारी दी है कि मेरे टखने की चोट काफी गंभीर है। इस वजह से मैंने चैंपियनशिप के फाइनल से नाम वापस लेने का फैसला लिया है।"

पूनिया ने आगे बताया, “मेरे टखने शरीर का भार नहीं ले सकता, खड़ा होना भी बहुत मुश्किल होगा। इसलिए कुश्ती लड़ना तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा। वर्ल्ड फाइनल मेरे लिए एक बड़ा मौका था लेकिन यह मेरे लिए इस वक्त बहुत ही कठिन होगा।“

chat bot
आपका साथी