पूर्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने संन्यास की खबरों को नकारा, बोले फिर है विश्व कप पर नज़र

47 साल के आनंद अमेरिका के सेंट लुई में टूर्नामेंट से पहले कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। उसके बाद आनंद विश्व कप की तैयारी करेंगे जो सितंबर में जार्जिया में होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 11:49 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 11:49 AM (IST)
पूर्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने संन्यास की खबरों को नकारा, बोले फिर है विश्व कप पर नज़र
पूर्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने संन्यास की खबरों को नकारा, बोले फिर है विश्व कप पर नज़र

चेन्नई, पीटीआइ : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को इन दिनों संन्यास शब्द काफी सुनने को मिल रहा है। लेकिन 2017 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद इस दिग्गज शतरंज खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने फिलहाल खेल छोड़ने का विचार नहीं किया है।

47 साल के आनंद अमेरिका के सेंट लुई में टूर्नामेंट से पहले कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। उसके बाद आनंद विश्व कप की तैयारी करेंगे जो सितंबर में जार्जिया में होगा। टूर्नामेंट के शीर्ष दो खिलाड़ी अगले साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे, जिससे 2018 विश्व चैंपियनशिप के लिए मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का फैसला होगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा पहला लक्ष्य विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है जो काफी कड़ा टूर्नामेंट है। इसमें सफल होने के बाद ही मैं कैंडीडेट्स के बारे में सोचूंगा।’

आनंद यहां अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और हाल में उन्होंने 36 साल के रोजर फेडरर को आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतते हुए देखा। स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर की हाल में 19वीं ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत के संदर्भ में आनंद ने कहा, ‘मैं विंबलडन में फेडरर के मैच देख रहा था। अंत में यह (फाइनल) काफी आसान रहा। नए कार्यक्रम ने फेडरर के लिए कितना अंतर पैदा किया। वह क्ले कोर्ट के पूरे सत्र, फ्रेंच ओपन में नहीं खेले और विंबलडन में उनका प्रदर्शन बेहतरीन था।’

चेन्नई में जन्मे पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने उतार चढ़ाव वाले सत्र के बाद कहा, ‘मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करने की उम्मीद करता हूं। जिद्दी होना महत्वपूर्ण होता है, जिससे कि मुश्किल समय में आगे बढ़ते रहो। मुङो अब भी विश्वास है कि मैं टूर्नामेंट जीत सकता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’ आनंद ने कहा कि संभावित संन्यास से जुड़े सवाल उन्हें परेशान नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘आज कल मैं इन चीजों का आदी हो गया हूं। मैं निराश नहीं होता।’ आनंद को पुरुष भारतीय खिलाड़ियों में पी हरिकृष्ण, के शशिकिरण, विदित गुजराती और बी अधिबान, जबकि महिला वर्ग में डी हरिका से काफी उम्मीदें हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी