विश्वनाथन आनंद को जीसीटी फाइनल्स में जगह बनाने का यकीन

विश्वनाथन आनंद ने कहा कि उन्हें लंदन में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल्स में जगह बनाने का यकीन है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 08:22 PM (IST)
विश्वनाथन आनंद को जीसीटी फाइनल्स में जगह बनाने का यकीन
विश्वनाथन आनंद को जीसीटी फाइनल्स में जगह बनाने का यकीन

कोलकाता, प्रेट्र। भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि उन्हें लंदन में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल्स में जगह बनाने का यकीन है, हालांकि अब दो ही कोटा स्थान बचे हैं। लंदन में जीसीटी फाइनल्स लंदन शतरंज क्लासिक के दौरान खेला जाएगा।

आनंद उससे पहले यहां 22 से 26 नवंबर तक होने वाले टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे। पिछले महीने सिनक्यूफील्ड कप में तीसरे स्थान पर रहे आनंद को बाकी दो चरण बुखारेस्ट (छह से 10 नवंबर) और कोलकाता में होने वाले इस टूर्नामेंट में 13 अंक बनाने होंगे ताकि जीसीटी फाइनल्स में जगह बना सके।

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने कहा, 'जीसीटी फाइनल्स में जगह बना सकता हूं। आरोनियन, मैं और वेसले हम सभी उन 13 अंक के लिए होड़ में हैं। कुछ और भी खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। मुझे लगता है कि आखिरी दो स्थान के लिए छह या सात खिलाडि़यों के बीच मुकाबला होगा।' आनंद का प्रदर्शन कोलकाता में हमेशा अच्छा रहा है। उन्होंने पिछले साल टाटा स्टील ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता। उन्होंने कहा, 'पिछले साल मेरा प्रदर्शन बहुत खास था। कोलकाता मेरे लिए विशेष है और यहां के खेल प्रेमी काफी उत्साही हैं।'

इस टूर्नामेंट में आनंद का सामना विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से पिछले छह साल में पहली बार होगा। कार्लसन और आनंद ने चेन्नई में 2013 विश्व चैंपियनशिप मुकाबला खेला था। आनंद ने कहा, 'मैने उसके खिलाफ काफी खेला है। इसके अलावा भी कई दूसरे खिलाड़ी होंगे। उसे खेलना हालांकि बड़ी चुनौती है। वह हर जगह प्रबल दावेदारों में से होता है। डिंग लिरेन भी अच्छा खेल रहे हैं।' वह आठ से 22 अक्टूबर तक आइलै ऑफ मैन में फिडे चेस डॉटकॉम टूर्नामेंट खेलेंगे।

chat bot
आपका साथी