Tokyo Paralympics 2020: विनोद कुमार के पदक पर फैसला अब रिव्यू के बाद, कोई कारण सामने नहीं आया

Tokyo Paralympics 2020 भारत के डिस्कस थ्रो पैरा एथलीट विनोद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिग गेम्स में भारत के लिए तीसरा मेडल जीता। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में उन्होंने अपना दम दिखाते हुए ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया लेकिन उनके रिजल्ट को फिलहाल रोक दिया गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:04 PM (IST)
Tokyo Paralympics 2020: विनोद कुमार के पदक पर फैसला अब रिव्यू के बाद, कोई कारण सामने नहीं आया
विनोद कुमार ने भारत को दिलाया तीसरा मेडल, जीता ब्रान्ज

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में रविवार का दिन यानी खेल दिवस भारत के लिए बेहद शानदार रहा क्योंकि देश के पैरा एथलीटों ने अब तक दो मेडल अपने नाम किए। रविवार के दिन भारत के लिए तीसरा मेडल डिस्कस थ्रो में आया और पैरा एथलीट विनोद कुमार ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया, लेकिन उन्हें मेडल दिया जाएगा या नहीं इसे लेकर रिव्यू किया जा रहा है। रिव्यू के बाद ही कोई फैसला इस पर लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई ठोस वजह नहीं बताया गया है। 

Tokyo #PARALYMPICS , Discus Throw F52: Vinod Kumar's classification is under review and his result is on hold— ANI (@ANI) August 29, 2021

Vinod Kumar wins bronze medal in Discus Throw F52 at Tokyo #Paralympics 

(file pic) pic.twitter.com/pqapALYtDi

— ANI (@ANI) August 29, 2021
विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो F-52 इवेंट के फाइनल में ये कमाल किया और उन्होंने 19.91 मीटर तक डिस्कस फेंका। इसके साथ ही उन्होंने एशियाई रिकार्ड भी कायम कर लिया। 

3rd Medal for #IND at #Tokyo2020 #Paralympics #VinodKumar wins 🥉 in Discus Throw F-52 Final event , setting a new Asian Record with a throw of 19.91m

He performed brilliantly well and the whole nation is proud of his achievement#Praise4Para#Cheer4India#ParaAthletics pic.twitter.com/cWn7CA8iVZ— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2021

विनोद कुमार से पहले भारत के लिए रविवार को टेबल टेनिस क्लास 4 फाइनल प्रतियोगिता में   भाविना बेन पटेल फाइनल में चीन की यिंग जोउ के हाथों हार मिली और उन्हें सिल्वर मेडल मिला। पैरालिंपिक इतिहास में भाविन टेबल टेनिस में सिल्वर जीतने वाली पहली महिला पैरा खिलाड़ी बनीं और इतिहास रचा। फाइनल मैच में उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भाविना के मेडल जीतने के बाद भारत को दूसरे मेडल की खुशखबरी निशाद कुमार ने दी। निशाद ने मेन्स हाईजंप T47 इवेंट में 2.06 मीटर की कूद लगाकर देश को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया। इस आंकड़े के साथ उन्होंने एशियाई रिकार्ड भी बनाया। वहीं पहले स्थान पर रहे यूएस के पैरा एथलीट रोड्रिक ने 2.15 मीटर की छलांग लगाई। 
chat bot
आपका साथी