साथी खिलाड़ी की वजह से बोल्ट ने गंवाया गोल्ड, डोपिंग मामले में फंसे थे उसेन के साथी धावक

जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट अपने साथी खिलाड़ी की वजह से डोपिंग मामले में फंस गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 10:34 AM (IST)
साथी खिलाड़ी की वजह से बोल्ट ने गंवाया गोल्ड, डोपिंग मामले में फंसे थे उसेन के साथी धावक
साथी खिलाड़ी की वजह से बोल्ट ने गंवाया गोल्ड, डोपिंग मामले में फंसे थे उसेन के साथी धावक

लुसाने, आइएएनएस। जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट अपने साथी खिलाड़ी की वजह से डोपिंग मामले में फंस गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना एक स्वर्ण पदक भी लौटाना होगा। इससे उनका विश्व रिकॉर्ड भी खुद ही टूट गया। दरअसल, खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने बोल्ट के साथी धावक नेस्टा कार्टर की अपील को ठुकरा दिया है। इस वजह से उस रिले रेस में कार्टर के साथ शामिल हुए बोल्ट को अपना नौवां स्वर्ण पदक गंवाना होगा। कार्टर का बीजिंग ओलंपिक के दौरान लिया गया डोप टेस्ट पॉजिटिव आया था।

सीएएस पैनल ने बयान जारी कर कहा गया, 'बीजिंग ओलंपिक डोप मामले में परीक्षण परिणामों को अनदेखा किए जाने या कुछ कथित विफलताओं के लिए आइओसी (अनुशासनात्मक) निर्णय को हटाए जाने के मामले में कार्टर द्वारा उठाए गए किसी भी तर्क को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

बीजिंग ओलंपिक की चार गुना 100 मीटर रिले रेस में कार्टर ने दौड़ की शुरुआत की थी, जिसके बाद तीसरी बारी में बोल्ट ने बेटन अपने हाथ में लेकर इस रेस को 37.10 सेकेंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा 2016 में लिए गए बीजिंग के ताजा नमूनों में कार्टर को डोप का दोषी पाया गया। इस कारण जमैका की टीम को इस स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। 

कार्टर की अपील के बावजूद सीएएस ने इस अयोग्यता को बरकरार रखा है, ऐसे में अब त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अलावा, आइओसी जापान को रजत और ब्राजील को कांस्य पदक से नवाजेगी। इस फैसले की वजह से बोल्ट के बेहतरीन ओलंपिक करियर में भी दाग लग गया है। उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुना 100 मीटर स्पर्धाओं में लगातार तीन बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जो इस मामले की वजह से अब टूट गया। 

फीफा विश्व कप की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी