Tokyo Paralympics : शटलर प्रमोद भगत व मनोज सरकार को पदक जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को शटलर प्रमोद भगत ने भारत को गोल्ड दिलाया तो वहीं मनोज सरकार ने ब्रांज दिलाया। दोनों खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है ।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 05:39 PM (IST)
Tokyo Paralympics : शटलर प्रमोद भगत व मनोज सरकार को पदक जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
शटलर मनोज सरकार और प्रमोद भगत। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को शटलर प्रमोद भगत ने भारत को गोल्ड दिलाया, तो वहीं मनोज सरकार ने ब्रांज दिलाया। इसके साथ जारी खेलों में भारत की झोली में कुल 17 पदक आ गए हैं। दोनों खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद भगत को बधाई देते हुए कहा, 'प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उन्होंने अद्भुत दृढ़ संकल्प दिखाया। उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'

Overjoyed by @manojsarkar07’s wonderful performance. Congrats to him for bringing home the prestigious Bronze Medal in badminton. Wishing in the very best for the times ahead. #Paralympics #Praise4Para

— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज सरकार को बधाई देते हुए कहा, 'मनोज सरकार के शानदार प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई। आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

Pramod Bhagat has won the hearts of the entire nation. He is a Champion, whose success will motivate millions. He showed remarkable resilience & determination. Congratulations to him for winning the Gold in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. @PramodBhagat83— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021

बता दें कि प्रमोद भगत ने शनिवार को यहां योयोगी नेशनल स्टेडियम में पुरुष एकल एसएल3 फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय ने खिलाड़ी ने डेनियल बेथेल को सीधे सेटों में 21-14 और 21-17 से 45 मिनट में हरा दिया। टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन में यह भारत का पहला पदक था। वहीं मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालिंपिक में योयोगी नेशनल स्टेडियम कोर्ट 3 में पुरुष एकल एसएल 3 इवेंट में जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के मुकाबले में सरकार ने फुजिहारा को 22-20, 21-13 से हराया। पूरा मैच 47 मिनट तक चला।

chat bot
आपका साथी