टॉप्स की संशोधित सूची में 12 पैरा खिलाड़ियों की जगह मिली

पैरा खेलों को उस समय बढ़ावा मिला जब एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शरद कुमार सहित शानदार प्रदर्शन करने वाले 12 पैरा खिलाडि़यों को संशोधित टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) सूची में शामिल किया गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 10:52 AM (IST)
टॉप्स की संशोधित सूची में 12 पैरा खिलाड़ियों की जगह मिली
टॉप्स की संशोधित सूची में 12 पैरा खिलाड़ियों की जगह मिली

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पैरा खेलों को उस समय बढ़ावा मिला जब एशियन पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शरद कुमार सहित शानदार प्रदर्शन करने वाले 12 पैरा खिलाडि़यों को संशोधित टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) सूची में शामिल किया गया।पैरा गेम्स के अंतर्गत एथलेटिक्स, निशानेबाजी, तैराकी और पावरलिफ्टिंग की समीक्षा की गई। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अनुसार, 2020 टोक्यो पैरालंपिक को ध्यान में रखते हुए खिलाडि़यों का चयन किया गया।

पैरा एथलेटिक्स में पैरा एशियन गेम्स के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता शरद (पुरुष ऊंची कूद टी63 42, 63), वरुण भाटी (पुरुष ऊंची कूद टी63 42,63), संदीप चौधरी (पुरुष भाला फेंक एफ64 42-44, 61-64), सुमित (पुरुष भाला फेंक एफ64 42-44, 61-64), सुंदर सिंह गुर्जर (पुरुष भाला फेंक एफ46 45-46), रिंकू (पुरुष भाला फेंक एफ46 45-46), अमित सरोहा (पुरुष क्लब थ्रो एफ 51), वीरेंद्र (पुरुष गोला फेंक एफ57 56-57) और जयंती बेहड़ा (महिला 400 मीटर टी47 45-47) को नवीनतम सूची में शामिल किया गया है।पैरा एथलीटों के लिए चयन की पात्रता उनकी नवीनतम विश्व रैंकिंग और उनके हाल के स्कोर थे जिनकी वैश्विक स्तर से तुलना की गई। साई की महानिदेशक नीलम कपूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में टॉप्स सूची में संशोधन किया गया जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और पैरा खेलों से 23 खिलाडि़यों को चुना गया।

पैरा निशानेबाजी में मनीष नरवाल, सिंहराज, दीपेंदर और अवनी लेखारा को चुना गया। इसके अलावा रूबीना फ्रांसिस, पूजा अग्रवाल और सानिया शर्मा को उन खिलाडि़यों की सूची में रखा गया जिनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। बैठक के दौरान भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई और इस दौरान किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा, एचएस प्रणय, पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को 2020 टोक्यो खेलों तक इस सूची में शामिल किया गया। संशोधित सूची से हालांकि बी साई प्रणीत और लक्ष्य सेन को हटा दिया गया है। सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी, प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी (मिक्स्ड डबल्स) को विश्व चैंपियनशिप तक सूची में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी