सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधू की नजरें खिताब पर, लक्ष्य सेन हटे

ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सेमीफाइनल में मिली अप्रत्याशित हार से उबरकर मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिये खिताब का सूखा खत्म करने की कोशिश करेंगी। लक्ष्य सेन ने सोमवार को थकान के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:02 PM (IST)
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधू की नजरें खिताब पर, लक्ष्य सेन हटे
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (एपी फोटो)

लखनऊ, प्रेट्र। Syed Modi International Badminton Tournament: दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सेमीफाइनल में मिली अप्रत्याशित हार से उबरकर मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिये खिताब का सूखा खत्म करने की कोशिश करेंगी। हाल ही में इंडिया ओपन के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीतने वाले लक्ष्य सेन ने सोमवार को थकान के कारण इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। वह पिछले साल अक्टूबर से लगातार खेल रहे हैं।

उन्होंने आयोजकों को भेजे पत्र में लिखा,'इंडिया ओपन 2022 खेलने के बाद मैं बहुत थक गया हूं। इन हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा, इसलिये अपने कोचों, फिजियो और परिवार से सलाह के बाद मैने फैसला किया है कि इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा ताकि जरूरी आराम कर सकूं। इसके बाद मार्च से आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी करूंगा।' दूसरी तरफ सिंधू 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से खिताब नहीं जीत सकी हैं। वह पिछले सप्ताह इंडिया ओपन में यह कमी पूरी कर सकती थी लेकिन सेमीफाइनल में सुपनिदा केतेथोंग ने उन्हें तीन गेम में हरा दिया। पिछले साल स्विस ओपन और विश्व टूर फाइनल्स में उपविजेता रही सिंधू का सामना सैयद मोदी इंटरनेशनल के पहले मैच में हमवतन तानिया हेमंत से होगा। सेमीफाइनल में वह सुपनिदा से खेल सकती है।

दूसरी वरीयता प्राप्त कनाडा की मिशेले ली भी पदक के प्रबल दावेदारों में से होंगी। वहीं, पोलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त जोर्डन हार्ट, दूसरी वरीय अमेरिका की आइरिस वांग और रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त एवजेनिया कोस्तेस्काया पर भी सभी की नजरें होंगी। पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं जिन्होंने इंडिया ओपन जीता है। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत कोरोना संक्रमित होने के कारण इंडिया ओपन नहीं खेल सके थे और सात दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में होने के कारण यहां भी नहीं खेल सकेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत आरटी-पीसीआर टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। वह इंडिया ओपन से पहले ही संक्रमण का शिकार हो गए थे।

अश्विनी पोनप्पा और मनु अत्री भी अभी संक्रमण से उबर नहीं सके हैं। शीर्ष दस में शामिल रहे एचएस प्रणय इंडिया ओपन क्वार्टर फाइनल में सेन से हार गए थे। वह यहां उक्रेन के डेनिलो बोस्नियुक के खिलाफ अभियान का आगाज करेंगे। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का सामना पहले दौर में टेरेसा स्वाबिकोवा से होगा। वह इंडिया ओपन के दूसरे दौर में हार गई थी। पुरुष वर्ग में सौरभ और समीर वर्मा,शुभंकर डे, किरण जार्ज, मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत नजर आएंगे। महिला वर्ग में आकर्षि कश्यप अपना अच्छा फार्म जारी रखना चाहेंगी जो पहले दौर में मुग्धा अग्रे से खेलेंगी। मालविका बंसोड़, अष्मिता चालिहा, ईरा शर्मा पर भी सभी की नजरें होगी।

लक्ष्य, सात्विक-चिराग ने गौरवान्वित किया : सचिन

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडिया ओपन में क्रमश: पुरुष सिंगल्स और डबल्स का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

सचिन ने ट्वीट कर कहा, पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने पर बधाई लक्ष्य। चिराग और सात्विक को भी डबल्स का चैंपियन बनने पर बधाई। यह सपना था जो सच हुआ है। आप सभी ने हमें गौरवान्वित किया। वहीं, भारत के पूर्व कोच विमल कुमार ने लक्ष्य के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कहा कि इस युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सहनशक्ति और रणनीतिक कौशल पर काम करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी