स्विटजरलैंड में भारतीय साइकिलिस्टों के लिए रुकावट बना वीजा

ओंकार ने कहा कि सीएफआइ ने आवेदन के साथ टूर्नामेंट की आयोजन समिति से निमंत्रण पत्र भेजा था।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 24 Jul 2018 12:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 08:35 AM (IST)
स्विटजरलैंड में भारतीय साइकिलिस्टों के लिए रुकावट बना वीजा
स्विटजरलैंड में भारतीय साइकिलिस्टों के लिए रुकावट बना वीजा

नई दिल्ली, आइएएनएस। यूसीआइ जूनियर ट्रैक विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी से पहले ही भारतीय साइकिल एथलीटों के लिए वीजा की रुकावटों ने खड़ी कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड के एग्ले में 15 से 19 अगस्त के दौरान होना है और ऐसे में स्विस दूतावास ने भारतीय टीम को वीजा देने से साफ इन्कार कर दिया है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआइ) के महासचिव ओंकार सिंह ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। ओंकार ने कहा कि सीएफआइ ने आवेदन के साथ टूर्नामेंट की आयोजन समिति से निमंत्रण पत्र भेजा था। इसके बावजूद स्विस दूतावास ने वीजा देने से इन्कार करने के पीछे का कारण, ठहरने की जगह और उद्देश्य को स्पष्ट ना करना बताया।

इस टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए हैं, लेकिन ओंकार का कहना है कि इसका वीजा प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है। महासंघ ने विश्व चैंपियनशिप की आयोजन समिति से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखा है। इसके अलावा, महासंघ ने दूतावास को भी पत्र लिखकर भारतीय एथलीटों को वीजा देने का आग्रह किया है, ताकि भारतीय टीम के छह सदस्य अमर सिंह (कोच), बिलाल अहमद दार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।

ओंकार ने बताया कि हमने सभी वैध दस्तावेजों के साथ सामान्य वीजा के लिए आवेदन दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से हमें रहने के लिए स्थिति और उद्देश्य को स्पष्ट न करने के कारण से नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने हालांकि यह भी कहा है कि दूतावास ने वीजा के आवेजन से इन्कार नहीं किया है। इसे केवल कुछ समय के लिए नजरअंदाज कर दिया है, जिसमें अपील का विकल्प शामिल है। 1ओंकार ने कहा कि वर्तमान में हम आयोजन समिति से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी