सरकारी खर्चे पर जॉर्जिया में अभ्यास करेंगे रेसलर सुशील कुमार, मिलेंगे इतने लाख रुपये

एशियन गेम्स से पहले पहलवान सुशील कुमार जॉर्जिया में सरकारी खर्चे पर दो हफ्ते अभ्यास करेंगे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 08:39 AM (IST)
सरकारी खर्चे पर जॉर्जिया में अभ्यास करेंगे रेसलर सुशील कुमार, मिलेंगे इतने लाख रुपये
सरकारी खर्चे पर जॉर्जिया में अभ्यास करेंगे रेसलर सुशील कुमार, मिलेंगे इतने लाख रुपये

नई दिल्ली, जेएनए। खेल मंत्रालय ने एशियन गेम्स से पहले जॉर्जिया में दो हफ्ते के अभ्यास के लिए दोहरे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को 4.95 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। सात अन्य खेलों में एथलीटों के लिए 25 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।

शुक्रवार को मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धा, स्टाफ सपोर्ट और उपकरण से संबंधित खर्चे के लिए वित्त की मंजूरी दी गई। भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है कि एक सहायक स्टाफ व दो साथी पहलवानों के साथ से पहले जॉर्जिया में दो हफ्ते के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सुशील कुमार को 4.95 लाख रुपये मंजूर किए गए।

निशानेबाज तेजस्विनी सावंत के लिए 1.24 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं जबकि जिमनास्ट राकेश पात्र के लिए 5.02 लाख रुपये, मुक्केबाज विकास के लिए 42 हजार मंजूर किए गए हैं। छह पैरा एथलीटों और चार वुशु एथलीटों को भी पर्याप्त वित्तीय सहायता की मंजूरी दी गई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी