सुशील कुमार ने दिया भारतीय कुश्ती संघ से मिले नोटिस का जवाब, इस तरह रखा अपना पक्ष

सुशील कुमार ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) से मिले नोटिस का जवाब सोमवार को दे दिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 11:56 AM (IST)
सुशील कुमार ने दिया भारतीय कुश्ती संघ से मिले नोटिस का जवाब, इस तरह रखा अपना पक्ष
सुशील कुमार ने दिया भारतीय कुश्ती संघ से मिले नोटिस का जवाब, इस तरह रखा अपना पक्ष

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) से मिले नोटिस का जवाब सोमवार को दे दिया। भारतीय पहलवान प्रवीण राणा से सुशील के खिलाफ मिली लिखित शिकायत पर डब्ल्यूएफआई ने पूर्व विश्व चैंपियन सुशील के खिलाफ तीन दिन का नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब देने का अंतिम दिन सोमवार था।

डब्ल्यूएफआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुशील ने अपने पत्र में यह लिखा है कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। सुशील ने लिखा कि मेरा काम कुश्ती लड़ना है और मैं कुश्ती को बढ़ावा देता हूं। मैं इस तरह की चीजों पर विश्वास नहीं करता। मैं इस तरह की चीजों पर बढ़ावा नहीं देता। जो भी हुआ वह गलत था और मैं उसकी निंदा करता हूं। मेरा काम कुश्ती लड़ना है और मैं उस पर ही ध्यान देता हूं।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि हमें सुशील का जवाब लिखित में मिल गया है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अभी दिल्ली से बाहर है। वह मंगलवार को दिल्ली लौटेंगे और इस पत्र को देखेंगे। इसके बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। 

ध्यान सुशील के खिलाफ मुकाबले पर : राणा

पूर्व विश्व चैंपियन पहलवान सुशील कुमार पर मारपीट के आरोप लगाकर सुर्खियों में आए 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवान प्रवीण राणा का मानना है कि वह अपना पूरा ध्यान सुशील के खिलाफ मुकाबले पर हैं। प्रो कुश्ती लीग की नई टीम वीर मराठा के स्टार पहलवान राणा अपनी टीम के अन्य साथी पहलवानों के साथ यहां एक कार्यक्रम में मौजूद थे।

राणा ने कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ 21 जनवरी को दिल्ली सुल्तांस टीम के पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ मुकाबले पर टिका हुआ है और मुङो उम्मीद है कि उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘सुशील ही नहीं मुझे बाकी पहलवानों से भी निपटना है, ताकि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकूं।

सुशील के खिलाफ मेरे पिछले दो मुकाबले काफी नजदीकी रहे थे और मैंने उन मुकाबलों के वीडियो देखे हैं और मैं अपने खेल में सुधार कर रहा हूं, ताकि मैं उम्मीदों पर खराब उतर सकूं। हमारी टीम अच्छी है और अन्य टीमों को हराने का माद्दा रखती है। हमारे सभी पहलवानों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया तो हम यह खिताब जीत सकते हैं।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी