विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: कांस्य पदक के लिए खेलेंगे सुमित मलिक

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले मलिक ने 125 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान के इनकार येरमुकाम्बेट को 6-1 से हराया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 11:12 AM (IST)
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: कांस्य पदक के लिए खेलेंगे सुमित मलिक
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: कांस्य पदक के लिए खेलेंगे सुमित मलिक

बुडापेस्ट (हंगरी), पीटीआइ। भारतीय पहलवान सुमित मलिक अपने करियर का सबसे बड़ा पदक जीतने से एक जीत दूर है और उन्हें यहां में पुरुषों के फ्री स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलना होगा। जबकि सोनबा तानाजी गोगाने को यूरोपीयन चैंपियन राशिदोव गादजहिमुराद ने क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले मलिक ने 125 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान के इनकार येरमुकाम्बेट को 6-1 से हराया। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जापान के ताइकी यामामोटो को 4-1 से शिकस्त दी। हालांकि वह सेमीफाइनल में चीन के पहलवान ङिावेई डिंग से 0-5 से हार गए।

अब कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला रविवार को होगा। सुमित कांस्य पदक जीतकर अपने एशियन गेम्स के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ सकते हैं जहां वह पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। गोगाने क्वालीफिकेशन 61 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर में अंद्रेई बेक्रनू (4-3) और लोवे बिंघम (10-0) को हराने के बाद राशिदोव से एकतरफा मुकाबले में हार गए। गोगाने के पास हालांकि अभी भी कांस्य जीतने का मौका है। उन्हें इसके लिए रेपेचेज राउंड खेलना होगा। जितेंद्र 74 किग्रा में शुरुआती मुकाले में ही स्लोवाकिया के अख्सरबेक गुलेव के हाथों 3-6 से हार गए।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी