कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले स्कवॉश कोच अशरफ अल करारगुई ने छोड़ा पद

अशरफ अल करारगुई ने राष्ट्रीय स्कवॉश महासंघ के साथ मतभेदों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Mar 2018 10:33 AM (IST)
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले स्कवॉश कोच अशरफ अल करारगुई ने छोड़ा पद
कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले स्कवॉश कोच अशरफ अल करारगुई ने छोड़ा पद

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय स्क्वॉश टीम के विदेशी कोच अशरफ अल करारगुई ने राष्ट्रीय स्कवॉश महासंघ (एसआरएफआइ) के साथ मतभेदों के चलते अंतत: अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मिस्र के करारगुई ने मेल के जरिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को इस्तीफा सौंपा। साई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हां, हमें उनका इस्तीफा मिला है, जिसका मतलब है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे। हम इस बारे में अब ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।'

करारगुई जुलाई 2016 में भारतीय स्क्वॉश टीम के कोच के रूप में नियुक्त हुए थे और उनका करार तीन साल के लिए था। उन्होंने एक महीने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह एसआरएफआइ जैसे गैर पेशेवर संघ के साथ और ज्यादा समय तक काम नहीं कर सकते। इसके बाद सिर्फ यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह चार से 15 अप्रैल तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स तक के लिए टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं।

करारगुई ने कहा, 'एसआरएफआइ ने मेरे साथ गैरपेशेवराना बर्ताव किया और मेरे फैसलों पर सवाल उठाए। आप इस तरह की परिस्थितियों में किसी से काम करने की उम्मीद नहीं कर सकते हो। मैं खिलाडि़यों की खातिर कॉमनवेल्थ गेम्स तक बने रहना चाहता था लेकिन उनके लिए यही अच्छा होगा कि वे मेरे बिना ही वहां जाएं।'

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी