पुलवामा हमले के बाद लोगों में गुस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला दिल्ली आने का वीजा

Shooting World Cup 2019 , 20 फरवरी से दिल्ली में Shooting World Cup का आयोजन होना है। इसमें पाकिस्तान के भी निशानेबाजों को शामिल होने पर रोक नहीं लगाई गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:06 AM (IST)
पुलवामा हमले के बाद लोगों में गुस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला दिल्ली आने का वीजा
पुलवामा हमले के बाद लोगों में गुस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला दिल्ली आने का वीजा

नई दिल्ली, एएनआइ। पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जारी है। इसी बीच दिल्ली में 20 फरवरी से इसका आयोजन होने वाला है। इसमें पाकिस्तान के भी निशानेबाजों को शामिल होना है। इसमें उनके शामिल होने और वीजा देने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है।

इसे लेकर नेशनल शूटर राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सचिव राजीव भाटिया ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इसकी मंजूरी उन्हें गृह मंत्रालय से मिली है और इसे उच्चायोग और इस्लामाबाद को भेज दिया गया है।   

राजीव ने कहा 'मुझे शुक्रवार को उच्चायोग से फोन आया और उन्होंने नामों की फिर से पुष्टि की। उम्मीद है कि आज वीजा मिल जाएगा। पाकिस्तान के दो निशानेबाज और एक कोच 20 फरवरी को आने वाले हैं। गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।' 

बता दें कि राइफल और पिस्टल का आईएसएसएफ वर्ल्ड कप बुधवार से शुरू हो रहा है। यह इस सीजन का यह पहला शूटिंग वर्ल्ड कप है। भारत को 33 साल में सिर्फ तीसरी बार इस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। इस वर्ल्ड कप में 58 देशों के 503 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 से ज्यादा वर्ल्ड और ओलिंपिक चैम्पियन हैं। इसके अलावा, कॉमनवेल्थ, एशियन और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी उतर रहे हैं। इसमें भारत का 23 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है।

बता दें कि एक तरफ जहां इन्हें वीजा देने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर इस आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाए जा रहे हैं। इस कड़ी में मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआइ) ने भी इस हमले के विरोध करते हुए इमरान खान का पोस्टर ढ़ंक दिया है। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम और पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया है।

chat bot
आपका साथी