एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत की एस तिकड़ी दूसरे दौर में पहुंची

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने महिला सिंगल्स में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ 21-12, 21-9 से सीधे गेम में मैच जीता।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 01:15 PM (IST)
एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत की एस तिकड़ी दूसरे दौर में पहुंची
एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत की एस तिकड़ी दूसरे दौर में पहुंची

वुहान (चीन), पीटीआइ। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने  एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को यहां जीत के साथ शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। साइना, सिंधू और श्रीकांत की एस तिकड़ी ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पहले दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज की।

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने महिला सिंगल्स में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ 21-12, 21-9 से सीधे गेम में मैच जीता, जबकि सिंधू ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-14, 21-19 से मात दी। सिंधू कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना से हार गईं थीं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना अगले दौर में चीन की गाओ फांग्जी से भिड़ेंगी, जबकि ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को चीन की ही चेन शियाओशिन का सामना करना है।

शीर्ष वरीय और कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीकांत को हालांकि पुरुष सिंगल्स मैच में जापान के केंता निशिमोतो को 13-21, 21-16, 21-16, से हराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। समीर वर्मा को सातवें वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ 21-23, 17-21, से हार का सामना करना पड़ा।

अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की पुरुष डबल्स तथा मेघना जक्कमपुदी और पूर्विशा एस राम की महिला डबल्स जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। अर्जुन और श्लोक ने कोरिया के चुंग सियोक और किम डुकयोंग की जोड़ी को 25-23, 23-21 से हराया, जबकि मेघना और पूर्विशा ने ओंग रे नी और वोंग जिया यिंग क्रिस्टल की सिंगापुर की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-17 से जीत दर्ज की। मिक्स्ड डबल्स में हालांकि सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख को किम वान हो और शिन स्युंग चान की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 17-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवगन की जोड़ी भी ली चुन हेई रेगिनाल्ड और चाउ होई वा की जोड़ी के खिलाफ 11-21, 13-21 से हार गई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी