चाइना ओपन: साइना, सिंधू और प्रणय ने दूसरे दौर में बनाई जगह

साइना का अगले दौर में सामना पांचवीं वरीय अकाने यामागुची से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 11:16 AM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 11:17 AM (IST)
चाइना ओपन: साइना, सिंधू और प्रणय ने दूसरे दौर में बनाई जगह
चाइना ओपन: साइना, सिंधू और प्रणय ने दूसरे दौर में बनाई जगह

फुजोउ (चीन), पीटीआइ।  दिग्गज भारतीय शटलर साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया। वहीं सौरव वर्मा पहली बाधा पार करने में असफल रहे।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने बुधवार को पहले दौर में जापान की सायाका सातो को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-22, 23-21 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। दूसरे दौर में सिंधू की भिड़ंत चीन की क्वालीफायर यू हान से होगा। सिंधू को हराकर हाल ही में तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता साइना ने अमेरिका की बेइवान झांग को आसानी से 21-12, 21-13 से पराजित किया। हैदराबादी खिलाड़ी ने यह मुकाबला सिर्फ 30 मिनट में अपने नाम किया। साइना का अगले दौर में सामना पांचवीं वरीय अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने चीन की शियाओशिन चेन को 21-12, 21-14 से हराया। साइना और जापान की यामागुची के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय खिलाड़ी ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है तीन में उन्हें हार मिली है। पिछले तीनों ही मुकाबलों में यामागुची साइना पर भारी पड़ी हैं।

इस सत्र में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले किदांबी श्रीकांत को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बने प्रणय ने दक्षिण कोरिया के केन ली को 18-21, 21-16, 21-19 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। अगले दौर में प्रणय का सामना हांगकांग के चेयूक ली से होगा। सौरव वर्मा को फ्रांस के ब्राइस के हाथों 14-21, 21-15,11-21 से शिकस्त मिली।

डबल्स में अभियान खत्म : पुरुष डबल्स में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चीन के चेंग ल्यू और नान ङोंग की जोड़ी के हाथों 13-21, 13-21 से और मनु अत्री व बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को मार्कस फर्नाल्डी व केविन संजय की जोड़ी से 18-21, 15-21 से हार मिली। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को कोरिया की हा ना बेक और चा यू जुंग की जोड़ी से 14-21, 15-21 से और मिक्स्ड डबल्स में पोनप्पा व सात्विक को डेनमार्क के माथियास और पेडरसन से 19-21, 21-17, 13-21 से हार झेलनी पड़ी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी