Malaysia Masters 2020: सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना ने साउथ कोरिया की आन से यंग को 25-23 21-12 हराया कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 05:18 PM (IST)
Malaysia Masters 2020: सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
Malaysia Masters 2020: सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

मलेशिया, आईएएनएन। भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। सायना ने मलेशिया मास्टर्स (Malaysia Masters 2020) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना ने साउथ कोरिया की आन से यंग को 25-23, 21-12 हराया कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिन मारिन के साथ होगा। 

वहीं पीवी सिंधु ने भी जापान की आया ओहोरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। सिंधु ने 21-10 से पहला सेट जीता जबकि दूसरे सेट में 21-15 से जापानी खिलाड़ी को हराकर मैच अपने नाम किया।

लंदन ओलंपिक में कांस्य पद जीतने वाली सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने मलेशिया मास्टर्स (Malaysia Masters)  के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने कोरिया की आन से यंग को महज 39 मिनट में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अनुभवी सायना ने दो लगातार सेटों में 17 साल की युवा खिलाड़ी को मात दी। भारतीय स्टार ने यह मुकाबला 25-23, 21-12 से जीता।

इससे पहले भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी केंटा सुनेयामा को हराकर महिला स्टार पीवी सिंधू और साइना नेहवाल के साथ बुधवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहले दौर के महज 34 मिनट तक चले मुकाबले में सुनेयामा को 21-9, 21-17 से हराया। अब प्रणय को गुरुवार को दूसरे दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा का सामना करना होगा जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मोमोटो ने एक अन्य भारतीय पारुपल्ली कश्यप को 43 मिनट में 21-17, 21-16 से हराया।

हालांकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को पुरुष सिंगल्स से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। प्रणीत को पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ 11-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं श्रीकांत को दूसरी वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ सिर्फ 30 मिनट में 17-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी