कोरिया ओपन: साइना और समीर लेंगे हिस्सा, श्रीकांत ने नाम वापस लिया

साइना और समीर मंगलवार से शुरू होने वाले कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:54 PM (IST)
कोरिया ओपन: साइना और समीर लेंगे हिस्सा, श्रीकांत ने नाम वापस लिया
कोरिया ओपन: साइना और समीर लेंगे हिस्सा, श्रीकांत ने नाम वापस लिया

सियोल, प्रेट्र। साइना नेहवाल और समीर वर्मा मंगलवार से शुरू होने वाले कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद जापान ओपन में नहीं खेलने वाली साइना पिछले हफ्ते चीन ओपन के पहले दौर की शिकस्त की निराशा को भुलाना चाहेंगी। वह पहले दौर में कोरिया की किम ह्यो मिन से भिड़ेंगी। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने इस साल बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद जकार्ता एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था। बीडब्ल्यूएफ प्रतियोगिताओं में हालांकि साइना के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। साइना की राह हालांकि आसान नहीं होगी और क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत तीसरी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकती है।

जापान और चीन में पिछले दो हफ्तों में लगातार दो टूर्नामेंट में खेलने के बाद किदांबी श्रीकांत कोरिया ओपन से हट गए हैं, जिससे पुरुष सिंगल्स में भारत की अगुआई समीर वर्मा करेंगे। समीर चोटों से परेशान रहे हैं, लेकिन फिट होने पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह फरवरी में स्विस ओपन और इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे थे। समीर पहले दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से भिड़ेंगे। इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में इंडिया ओपन में एंटोनसन को हराया था। वह अगले पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहते हैं तो फिर उनकी भिड़ंत विश्व चैंपियन केंटो मोमोता से हो सकती है।

युवा खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी जक्का को पहले दौर में अमेरिका की छठी वरीय बेईवान झांग की मजबूत चुनौती का सामना करना है। अन्य भारतीयों में अजय जयराम को क्वालीफायर में चीन के झाओ जुनपेंग के खिलाफ खेलना है, जबकि वैदेही चौधरी और मुग्धा अग्रे महिला सिंगल्स क्वालीफायर में चुनौती पेश करेंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी