एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: साइना, सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने चीन की गाओ फांग्जी को 40 मिनट में 21-18, 21-8 से शिकस्त दी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 11:39 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 11:39 AM (IST)
एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: साइना, सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: साइना, सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

वुहान (चीन), पीटीआइ। कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत और दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी अंतिम-आठ में पहुंच गए।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने चीन की गाओ फांग्जी को 40 मिनट में 21-18, 21-8 से शिकस्त दी। पहला गेम थोड़ा कड़ा रहा, लेकिन दूसरा गेम जीतने में साइना को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना क्वार्टर फाइनल में कोरिया की गैर वरीय ली जांग मी से भिड़ेंगी, जिन्होंने थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन को हराया।

कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता तीसरी वरीय सिंधू ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन शियाओशिन के खिलाफ 21-12, 21-15 की जीत दर्ज की। वह अंतिम-आठ के मुकाबले में सातवीं वरीय कोरिया की सुंग जी ह्यून और थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

इस महीने एक हफ्ते के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे श्रीकांत को हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट के खिलाफ बिल्कुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा, क्योंकि विरोधी खिलाड़ी पहले गेम में 2-7 के स्कोर पर ही मैच से हट गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। श्रीकांत बुधवार को तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई से भिड़ेंगे। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय ने चीनी ताइपे के वेंग जू वेई को 16-21, 21-14, 21-12 से हराया। प्रणय अब दूसरी वरीय कोरिया के सोन वान हो से भिड़ेंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी