सायना नेहवाल और प्रणय का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, थाइलैंड ओपन में खेलने की इजाजत

शाम को इस खबर की पुष्ठी की गई कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। थाईलैंड ओपन से उनका नाम टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हटा दिया गया था लेकिन अब उनको वापस से टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिल गई है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:24 PM (IST)
सायना नेहवाल और प्रणय का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, थाइलैंड ओपन में खेलने की इजाजत
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल - फाइल फोटो

बैंकॉक, पीटीआइ। थाइलैंड ओपन में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय अब अपने पहले दौर के मैच बुधवार को खेलेंगे। आयोजकों ने भारतीय प्रबंधन को जानकारी दी कि साइना और प्रणय के कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आए हैं। हालांकि, पारूपल्ली कश्यप की भागीदारी दोपहर को हुए उनके टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगी। 

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा, 'सायना (भारत), प्रणय (भारत) और जोंस राल्फी जेनसेन (जर्मनी) के खेलने की पुष्टि कर दी गई है।' इससे पहले मंगलवार को तीसरे दौर के टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद सायना और प्रणय को थाइलैंड ओपन में भाग लेने से रोक दिया गया था। पारूपल्ली कश्यप भी अपनी पत्नी और साथी खिलाड़ी साइना के साथ निकटता के कारण हटने पर मजबूर हुए थे।

ये तीनों पिछले महीने आरएमवी गुरुसाईदत्त की शादी के दौरान वायरस के संपर्क में आए थे और अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरे थे। ये बैंकॉक जाने से पहले हुए टेस्ट और थाइलैंड पहुंचने पर हुए टेस्ट में निगेटिव आए थे। मंगलवार को आए तीसरे दौर के टेस्ट के परिणाम में साइना व प्रणय पॉजिटिव निकले, जबकि कश्यप निगेटिव आए। इसके बाद तीनों को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। शाम तक पता चला कि एक उच्च स्तरीय थाई चिकित्सा समिति ने उनकी रिपोर्ट की जांच की और उन्हें हरी झंडी दे दी।

सायना और प्रणय पिछले महीने की इस संक्रमण से उबरे थे और भारतीय टीम के साथ एशियाई चरण के थाइलैंड ओपन (12-17 जनवरी) और टोयोटा थाइलैंड ओपन (19-24 जनवरी) एवं एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 (27-31 जनवरी) में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर कश्यप ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, 'यदि पॉजिटिव रिपोर्ट झूठी है तो मैच को फिर से निर्धारित करने का मौका क्यों नहीं है?' हालांकि, बाई ने शीर्ष बीडब्ल्यूएफ अधिकारियों के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि संबंधित खिलाडि़यों के लिए मैचों को पुनíनर्धारित किया जाए और कोई वॉकओवर नहीं दिया जाए।

chat bot
आपका साथी