Covid 19: अभ्यास में भी शारीरिक दूरी पर ज्यादा ध्यान : रवि दहिया

रवि दहिया का कहना है कि वह इन दिनों अभ्यास में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान दे रहे हैं और हर पहलवान व्यक्तिगत रूप से अपने अभ्यास में जुटा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:55 PM (IST)
Covid 19: अभ्यास में भी शारीरिक दूरी पर ज्यादा ध्यान : रवि दहिया
Covid 19: अभ्यास में भी शारीरिक दूरी पर ज्यादा ध्यान : रवि दहिया

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय पहलवान रवि दहिया का कहना है कि वह इन दिनों अभ्यास में शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान दे रहे हैं और हर पहलवान व्यक्तिगत रूप से अपने अभ्यास में जुटा है। टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाला हरियाणा का यह पहलवान टोक्यो ओलंपिक टलने से निराश नहीं है। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रवि से योगेश शर्मा ने खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश :

-21 दिनों के लॉकडाउन के बाद क्या इसे बढ़ाना चाहिए?

-देश हित के लिए लॉकडाउन का लगाना जरूरी था और ऐसा नहीं किया जाता तो यह महामारी और बढ़ सकती थी। मेरा मानना है कि इसमें दो या तीन दिन के लिए छूट देनी चाहिए जिससे लोग अपने-अपने घरों पर चले जाएं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो भी फैसला लेंगे और वह सही होगा।

-इस साल आपका प्रदर्शन अच्छा रहा और इसका फायदा आपको टोक्यो ओलंपिक में भी मिलता। क्या इसके टलने से निराश हैं?

-मैं अच्छी फॉर्म में था लेकिन इस बात से निराश नहीं हूं कि ओलंपिक अब अगले वर्ष होंगे। हमें अपना प्रदर्शन करना है और देश के लिए पदक जीतने हैं।

-तो क्या इस दौरान खिलाडि़यों के चोटिल होने का भी खतरा बना रहेगा?

-यह एक सोचने की बात है, लेकिन कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि वह चोटिल हो। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि चोट से बचा रहूं, लेकिन चोट भी खेल का ही हिस्सा है।

-लॉकडाउन के दौरान आप किस तरह से समय व्यतीत कर रहे हैं?

-मैं सुबह उठता हूं और फिर अभ्यास करता हूं। कुछ पहलवान मेरे साथ होते हैं लेकिन वे सभी व्यक्तिगत रूप से अपना-अपना अभ्यास करते हैं। इस दौरान हम शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हैं। मेरी कोशिश मेहनत करने की होती है और मैं पूरी मेहनत करता हूं क्योंकि हमें अपने वजन का भी ध्यान रखना होता है। मैं अभी दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम में ही अभ्यास कर रहा हूं।

-अब आपका अगला लक्ष्य क्या है क्योंकि टोक्यो ओलंपिक तो अभी दूर है?

-अभी तो कोरोना वायरस महामारी ही फैली हुई है और इसके कारण सभी खेल टूर्नामेंट रद हो चुके हैं तो अभी ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है। मैं यही कहूंगा कि एक बार सभी चीजें ठीक हो जाएंगी और टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे तभी किसी लक्ष्य पर ध्यान लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी