मलेशिया ओपन 2018: पीवी सिंधू व श्रीकांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

सिंधू ने विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को 52 मिनटों तक चले संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में हराया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 09:52 AM (IST)
मलेशिया ओपन 2018: पीवी सिंधू व श्रीकांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
मलेशिया ओपन 2018: पीवी सिंधू व श्रीकांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

कुअलालंपुर। भारत की पीवी सिंधू और किदंबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 70 हजार डॉलर ईनामी राशि के वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट मलेशिया ओपन बैडमिंटन के महिला व पुरुषषएकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

ग्लासगो विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू ने विश्व की पूर्व नंबर एक स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को 52 मिनटों तक चले संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में 22-20, 21-19 से हराया। 22 वर्षीय सिंधू का शनिवार को अब अगले दौर में सामना विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताई झू यिंग से होगा।

इससे पहले पुरुष एकल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता और चौथी वरीय श्रीकांत ने विश्व के 22वें क्रम के फ्रांसिसी खिलाड़ी ब्रिस लेवेरडेज को 21-18, 21-14 से हराया। यह मैच 39 मिनटों तक चला। श्रीकांत ने इस साल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी लेवेरडेज को तीन गेमों में हराया था। 25 वर्षीय श्रीकांत का अब विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता से खेलना है। मोमोता को 2015 में गैरकानूनी कैसिनो में सट्टा खेलने का दोषषी पाए जाने के बाद जापान बैडमिंटन एसोसिएशन ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इससे वापसी करने के बाद मोमोता जबर्दस्त फॉर्म में हैं। 

फीफा विश्व कप की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी