‘उड़न परी’ पीटी ऊषा को IAAF ने 'Veteran Pin' अवॉर्ड से किया सम्मानित

सोशल मीडिया पर बुधवार को पीटी ऊषा ने आईएएएफ अध्यक्ष सेबास्टियन से यह सम्मान हासिल करते हुए अपना तस्वीर पोस्ट की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 04:30 PM (IST)
‘उड़न परी’ पीटी ऊषा को IAAF ने 'Veteran Pin' अवॉर्ड से किया सम्मानित
‘उड़न परी’ पीटी ऊषा को IAAF ने 'Veteran Pin' अवॉर्ड से किया सम्मानित

नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व भारतीय महिला धाविका पी.टी. ऊषा को इंटरनेशनल एथलेटिक्स फाउंडेशन (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। उड़न परी के नाम से मशहूर हुई पूर्व भारतीय ओलंपियन पीटी ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में यह सम्मान दिया गया।

इस खास सम्मान के नवाजे जाने के बाद ऊषा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आईएएएफ का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं आईएएएफ और उनके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए का आभार व्यक्त करती हूं कि मुझे वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया। मैं आगे भी अपने देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने अपना प्रयास जारी रखूंगी।"

Expressing my deep gratitude towards @iaaforg and President @sebcoe for awarding me the Veteran Pin at the 52nd IAAF conference in Doha. I look forward to continually contributing to the growth of athletics in our country!@IAAFDoha2019 #IAAFDoha2019 pic.twitter.com/pKUcly1EsV

— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) September 25, 2019

सोशल मीडिया पर बुधवार को पीटी ऊषा ने आईएएएफ अध्यक्ष सेबास्टियन से यह सम्मान हासिल करते हुए अपना तस्वीर पोस्ट की।

साल 1984 में लास एंजेलिस में हुए ओलंपिक गेम्स में 400 मीटर बाधा दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया था। वह बेहद करीबी मुकाबले में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थीं।

पीटी ऊषा को साल 1983 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके दो साल बाद ही उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा गया था।

chat bot
आपका साथी