Pro kabaddi league-8 का जोरदार आगाज, रोमांच से भरपूर रहा पहला सप्ताह

आठवां सीजन सबके लिए अहम और चुनौतीपूर्ण था। तमाम चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 22 दिसम्बर को इसका आगाज हुआ। ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा गए गए राष्ट्रगान के साथ मैट पर यू मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स का मुकाबला शुरू हुआ।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 10:16 PM (IST)
Pro kabaddi league-8 का जोरदार आगाज, रोमांच से भरपूर रहा पहला सप्ताह
Pro kabaddi league-8 का जोरदार आगाज रोमांच से भरपूर रहा पहला सप्ताह

बेंगलुरू, आनलाइन डेस्क। कोरोना महामारी के कारण दो साल के इंतजार के बाद प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का जोरदार आगाज शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड कन्वेंशन सेंटर में तैयार बायो सेक्योर बबल में हुआ। लम्बे अंतराल के बाद लीग का आयोजन हो रहा था, लिहाजा इसका शुरुआती कार्यक्रम कुछ इस तरह तय किया गया कि शुरू के चार दिनों में ही सभी 12 टीमों को अपना फन दिखाने का मौका मिल जाए और साथ ही इन टीमों के फैन्स भी लीग की वापसी को जेहनी तौर पर महसूस कर सकें।

आठवां सीजन सबके लिए अहम और चुनौतीपूर्ण था। तमाम चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए आखिरकार 22 दिसम्बर को इसका आगाज हुआ। ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा गए गए राष्ट्रगान के साथ मैट पर यू मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स का मुकाबला शुरू हुआ। पहले सप्ताह में कुल 19 मुकाबले खेले गए। सभी टीमें तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं। सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक रहे। अधिकांश का परिणाम अंतिम मिनट या अंतिम रेड पर हुआ। तीन मुकाबले टाई भी रहे।

इस दौरान कई कीर्तिमान भी बने। मसलन, यू मुम्बा ने बुल्स को 46-30 के अंतर हराकर लीग इतिहास में पहले मैच में सबसे अधिक अंक जुटाने क रिकार्ड बनाया। मुम्बा के अभिषेक सिंह ने इस मैच में 19 अंक हासिल किए, जो पहले सप्ताह की समाप्ति तक रिकार्ड बना हुआ है। इसी तरह दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सुपर-10 की हैट्रिक लगाई जबकि कई नए चेहरे उभरकर सामने आए। हां, राहुल चौधरी और रोहित कुमार जैसे कुछ दिग्गजों ने निराश भी किया।

अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली 13 अंकों के साथ टाप पर है। तीन बार के चैम्पियन पटना पायरेट्स दूसरे, मौजूदा चैम्पियन बंगाल वारियर्स तीसरे, जयपुर पिंक पैंथर्स चौथे स्थान पर है। इन तीनों के 11-11 अंक हैं। बेंगलुरू बुल्स 10 अंकों के साथ पांचवें और यू मुम्बा 9 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। टेबल में टाप-6 में शामिल टीमें में सिर्फ दिल्ली ही है, जिसने अब तक खिताब नहीं जीता है। दिल्ली की टीम पिछले सीजन के फाइनल में बंगाल से हार गई थी।

chat bot
आपका साथी