टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखिए तस्वीरें

टोक्यो पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर भारत लौटे पैरा एथलीटों से आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करने वाले हैं। पीएम आवास पर इसका बैठक का आयोजन होगा जो एक तरह महफिल होगी जिसमें शब्दों का आदान-प्रदान होगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:02 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 01:07 PM (IST)
टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखिए तस्वीरें
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों का समापन हो चुका है

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। जापान की राजधानी टोक्यो में भारत का परचम लहराकर लौटे पैरा एथलीटों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए एक मीटिंग रखी गई। आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी पैरा एथलीटों से मिले, जिन्होंने टोक्यो में पैरालिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

बता दें कि पीएम मोदी टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से भी मिल चुके हैं और अपने वादे के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ चूरम तो किसी के साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था। गौरतलब है कि ओलिंपिक की तरह पैरालिंपिक खिलाड़ियों का भी मनोबल पीएम मोदी ने समय-समय पर बढ़ाया था और जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते थे, उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात भी की थी।

Glimpses of PM Shri @narendramodi's memorable interaction with the Indian contingent who participated in #TokyoParalympics.

India is proud of its athletes! pic.twitter.com/SQU0dvXORl

— BJP (@BJP4India) September 9, 2021

प्रधानमंत्री से मिले जिलाधिकारी

टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले जिलाधिकारी सुहास एलवाई और जेवर निवासी प्रवीण कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सभी पैरालिंपिक खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने आमंत्रित किया था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बैडमिंटन के एकल वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। वहीं, प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

दोनों पदक विजेताओं का तीन दिनों से शहर में स्वागत के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले से पैरालिंपिक में तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। वरुण भाटी ने भी ऊंची कूद स्पर्धा में दमखम दिखाया था, लेकिन पदक नहीं जीत पाए थे।

chat bot
आपका साथी