बैडमिंटन: यूएस ओपन में समीर और कश्यप होंगे आमने-सामने

यूएस ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कश्यप का सामना हमवतन समीर से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 12:02 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 12:23 PM (IST)
बैडमिंटन: यूएस ओपन में समीर और कश्यप होंगे आमने-सामने
बैडमिंटन: यूएस ओपन में समीर और कश्यप होंगे आमने-सामने

अनाहीम (अमेरिका), पीटीआइ: भारतीय शटलर पी कश्यप, समीर वर्मा और एचएस प्रणय ने अपने- अपने मुकाबले जीतकर यूएस ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कश्यप ने हंगरी के जर्जले क्रास्ज के दूसरे गेम के बीच में रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश किया। क्रास्ज जब मैच से हटे उस समय कश्यप ने पहला गेम 21-18 से जीत लिया था और दूसरे में वह 17-6 से आगे थे। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन कश्यप ने इसके बाद एक फिर कोर्ट पर उतरकर श्रीलंका के 16वें वरीय निलुका करुणरत्ने को 21-19, 21-10 से मात देकर अंतिम आठ का टिकट कटाया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कश्यप का सामना हमवतन समीर से होगा।

पांचवें वरीय समीर ने क्रोएशिया के ज्वोनीमीर दुर्किनजाक और ब्राजील के यगोर कोएल्हो को पराजित किया। कंधे की चोट से वापसी कर रहे समीर ने दुर्किनजाक को पहले मैच में 21-19, 25-27, 21-15 और फिर नौवें वरीय यगोर को 18-21, 21-14, 21-18 से पराजित किया। दूसरे वरीय प्रणय ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-17 से हराने के बाद नीदरलैंड्स के 12वें वरीय मार्क कालजोउ को 21-8,14-21, 21-16 से बाहर का रास्ता दिखाया। अगले दौर में अब प्रणय की भिड़ंत आठवें वरीय जापान के कांता सुनेयामा से होगी।

मनु व सुमित भी आगे बढ़े : पुरुष डबल्स में तीसरी वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के हेंद्रा तांदजया और एंडो यूनांतो की जोड़ी को 21-16, 21-9 से पराजित किया। अगले दौर में मनु -सुमित का सामना जापान के हिरोकी ओकामुरा और मासाकी ओनोडेरा की जोड़ी से होगा।

दानी, श्रीकृष्णा व रितुपर्णा हारे : हर्षल दानी, श्रीकृष्णा प्रिया और रितुपर्णा दास का अभियान थम गया। दानी को वियतनाम के टिन मिंह के हाथों 27-25, 21-9 से हार मिली। महिला सिंगल्स में श्रीकृष्णा को कोरिया की जंग मि ली के हाथों 11-21, 10-21 से और रितुपर्णा को डेनमार्क की नेतालिया कोच से 15-21, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स में फ्रांसिस अल्विन और तरुण कोना, महिला डबल्स में मेघना व पूर्विशा एस राम और मिक्स्ड डबल्स में मनु और मनीषा की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी