हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल के लिए राइफल एसोसिएशन ने की खेल रत्न की सिफारिश

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल के लिए खेल रत्न की सिफारिश की है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 03:27 PM (IST)
हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल के लिए राइफल एसोसिएशन ने की खेल रत्न की सिफारिश
हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल के लिए राइफल एसोसिएशन ने की खेल रत्न की सिफारिश

नई दिल्ली, एएनआइ। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने हिना सिद्धू और अंकुर मित्तल के लिए खेल रत्न की सिफारिश की है। एनआरएआई ने इसके अलावा अंजुम मौदगिल, शहजर रिजवी और ओम प्रकाश मिथरवाल के नामों की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। इससे पहले सोमवार सुबह ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश की है।

वहीं,रेसलिंग फेडरेशन ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या काकरान और पूजा ढांडा के नाम को आगे बढ़ाया है। रेसलिंग फेडरेशन ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भी नाम दिए हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए वीरेंद्र कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार के नाम की सिफारिश की गई है।

हिना पहली भारतीय पिस्टल शूटर हैं, जो विश्व रैंकिग में नंबर एक की पोजीशन हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रमंडल खेलों में भी देश को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं। वहीं, अंकुर मित्तल ने 2018 में हुए ISSF World Shooting के डबल ट्रैप इंवेट में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। अंकुर विश्व चैंपियनशिप 2017 के रजत पदक विजेता भी रह चुके हैं।

विनेश फोगाट ने हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम भार वर्ग में कास्य पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा वह एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता है। विनेश 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। वहीं, हाल में चीन शियान शहर में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में 65 भारवर्ग में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा बजरंग ने एशियाई खेलों में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

राजीव गांधी खेल रत्न, खेलकूद के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा भारतीय पुरस्कार है। इस पुरस्कार में एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपये पुरस्कृत व्यक्ति को दिया जाता है। सभी खेलों के बोर्ड अपनी तरफ से इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश करते हैं, जिसके बाद खेल मंत्रालय इस पर फैसला लेता है। हाल ही में BCCI ने चार भारतीय क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे हैं। बोर्ड की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम भेजे गए। 

chat bot
आपका साथी