अब पीवी सिंधू की निगाहें दुबई विश्व सुपर सीरीज पर

पीवी सिंधू इस साल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 07:50 PM (IST)
अब पीवी सिंधू की निगाहें दुबई विश्व सुपर सीरीज पर
अब पीवी सिंधू की निगाहें दुबई विश्व सुपर सीरीज पर

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू इस साल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, लेकिन सफल सत्र का अंत वह बुधवार से शुरू हो रहे दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स का खिताब जीतकर करना चाहती हैं। 

सिंधू ने कहा, 'यह मेरे लिए अच्छा साल रहा और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैंने दो सुपर सीरीज खिताब जीते और एक में उप विजेता रही और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता। इस सत्र में मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब मैं उम्मीद करती हूं कि साल का अच्छा अंत दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स से हो। उम्मीद करती हूं कि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगी। सिंधू ने इस साल इंडिया ओपन सुपर सीरीज और कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता, जबकि ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप और हांगकांग ओपन में वह उप विजेता रहीं।

दुबई सीरीज में कड़ा मुकाबला : पिछले साल दुबई सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू ने कहा, 'यह आसान नहीं होने वाला, क्योंकि सभी शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। पहले दौर से ही सभी मैच काफी मुश्किल होंगे, इसलिए दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने से लिए मुझे अच्छी शुरुआत करनी होगी। 22 वर्षीय सिंधू इस साल सभी 12 सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खेलीं और वह इसका श्रेय अपने प्रशिक्षण सत्र को देती हैं। इस हैदराबादी बाला ने कहा, 'प्रशिक्षण काफी अच्छा चल रहा है और मुझे प्रत्येक मैच के लिए तैयार रहना होता है। प्रत्येक महीने टूर्नामेंट होते हैं और जिस तरह मैंने काम के बोझ का प्रबंधन किया उससे खुश हूं। यह मेरे लिए अच्छा रहा।

कोच से करूंगी बात : विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट में बदलाव किया है और शीर्ष 15 में शामिल खिलाडिय़ों के लिए अगले साल कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। अगले साल के अपने कार्यक्रम को लेकर सिंधू ने कहा, 'अगले साल मेरा कार्यक्रम ज्यादा व्यस्त रहेगा और मैं टूर्नामेंट के अनुसार ही खेलने का फैसला करूंगी, क्योंकि हर टूर्नामेंट का महत्व है। मैं अपने कोच के साथ टूर्नामेंटों को लेकर बात करूंगी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी