वर्चुअल होगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020, किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान देखिये पूरी लिस्ट

कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:50 AM (IST)
वर्चुअल होगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020, किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान देखिये पूरी लिस्ट
वर्चुअल होगा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020, किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। कोविड-19 महामारी के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। जहां चयनित एथलीट, कोच और अन्य विजेता राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में इकट्ठे होने के बाद राष्ट्रपति भवन से लाइव जुड़ेंगे। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'नीला (खेल रत्न के लिए) और लाल (अर्जुन पुरस्कार के लिए) ब्लेजर उनके पदकों के साथ (खेल रत्न विजेताओं के लिए) और कांस्य मूर्तियों (अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के लिए) को समारोह से पहले दे दी जाएंगी। समारोह के दिन विजेता अपने नजदीकी साई सेंटर पर इकट्ठा होंगे और एक सामान्य हाल क्षेत्र में बैठे होंगे।

समारोह के लिए कुल 16 साई सेंटर की पहचान की गई है और एथलीट ड्रेस पहने होंगे जिसमें उनके पास पदक और प्रतिमा होंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल तौर पर साई सेंटर से जुड़ेंगे। पुरस्कार पाने वालों के नाम बोले जाएंगे और उनकी उपलब्धियों की सूची वाला एक प्रशस्ति-पत्र स्लाइड प्ले की जाएगी। राष्ट्रपति इसके बाद प्रमाण पत्र (खेल रत्न के लिए) और स्क्रॉल (अर्जुन के लिए) प्रदर्शित करेंगे। एथलीट फिर अपने हाल में कुछ दूरी तक चलेगा और राष्ट्रपति को सलाम से पहले अपना पदक और प्रतिमा दिखाएगा। दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इस समारोह के लिए अबू धाबी में भारतीय दूतावास में बुलाया जाएगा और वे भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। उनके पुरस्कार ब्लेजर उन्हें 1-2 दिन में भेज दिए जाएंगे

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे पुरस्कार -

राजीव गांधी खेल रत्न : रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन थंगावेलु (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी)

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम कैटेगरी) : धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर (पैरा लिफ्टर), नरेश कुमार (टेनिस), ओमप्रकाश दहिया (कुश्ती)

द्रोणाचार्य पुरस्कार (रेगुलर कैटेगरी) : जूड फेलिक्स (हॉकी), योगेश मालवीय, (मलखंब), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप कुमार हंडू (वुशु), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)

अर्जुन पुरस्कार : अतानु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), मनीष कौशिक, लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) इशांत शर्मा, दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), अजय आनंत सावंत (घुड़सवारी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह, दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी) सरिका सुधाकर काले (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर, सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस) दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (ल्यूज), दिव्या काकरान, राहुल अवारे (कुश्ती), सुयश नारायण जाधव (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलीट), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)

ध्यानचंद पुरस्कार : कुलदीप सिंह भुल्लर, जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप गंधे, तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), एन उषा, लक्खा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा एथलीट), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), सचिन नाग (तैराकी), नंदन पाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती)

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़

chat bot
आपका साथी