मो फराह ने जीती करियर की आखिरी रेस, मिली शानदार विदाई

उन्होंने ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक, विश्व चैंपियनशिप में दस स्वर्ण पदक जीते हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Aug 2017 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Aug 2017 01:02 PM (IST)
मो फराह ने जीती करियर की आखिरी रेस, मिली शानदार विदाई
मो फराह ने जीती करियर की आखिरी रेस, मिली शानदार विदाई

नई दिल्ली, पीटीआइ। ब्रिटिश के दिग्गज धावक मो. फराह ने करियर की आखिरी ट्रैक रेस जीतकर शानदार विदाई ली। 34 वर्षीय फराह ने ज्यूरिख डायमंड लीग में 5000 मीटर दौड़ 13:06.05 सेकेंड के साथ जीती। 

इसी माह लंदन में हुई विश्व चैंपियनशिप में फराह दस हजार में तो खिताब बचाने में सफल रहे थे, लेकिन पांच हजार मीटर का बचाव नहीं कर सके थे। 

उन्होंने ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक, विश्व चैंपियनशिप में दस स्वर्ण पदक जीते हैं।

इस रेस से पहले फराह ने कहा था कि देश में आखिरी रेस को लेकर उनकी भावनाएं उबाल पर होंगी। उन्होने कहा कि वाकई में यह बहुत भावनात्मक होने वाला है। मेरा करियर काफी लंबा रहा है और मैं यहां साल दर साल आता रहा हूं। हम जीवन में जो भी शुरू करते हैं उसका खत्म होना जरूरी है। मुझे अपनी दौड़ का ख्याल रखना है और दूसरे धावकों का सम्मान करना हैं। मुझे अपना काम अच्छे से करना है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी