मेरी कॉम टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी दूत समूह में शामिल की गईं

मेरी कॉम ने कहा यह एक बड़ा सम्मान है एक उपलब्धि की तरह है लेकिन एक जिम्मेदारी भी है क्योंकि मुझे अपने साथी एथलीटों की मदद करने की दिशा में काम करना है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:17 PM (IST)
मेरी कॉम टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी दूत समूह में शामिल की गईं
मेरी कॉम टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ी दूत समूह में शामिल की गईं

नई दिल्ली, प्रेट्र। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के खेल के लिए कार्यबल ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स से पहले मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में शामिल किया है।

मेरी कॉम इस समूह में एशियाई मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस समूह में दो बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन के दिग्गज वासिल लामाचेनको (यूरोप) और पांच बार के विश्व चैंपियन एवं 2016 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका) जैसे दिग्गज खिलाडि़यों को भी शामिल किया गया है।

मेरी कॉम ने कहा, 'यह एक बड़ा सम्मान है, एक उपलब्धि की तरह है, लेकिन एक जिम्मेदारी भी है क्योंकि मुझे अपने साथी एथलीटों की मदद करने की दिशा में काम करना है। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगी।'

भारत की 36 साल की मेरी कॉम हाल में विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बनी थीं जब उन्होंने रूस में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पिछले सत्र में कांस्य पदक के रूप में अपना आठवां पदक जीता था। मेरी कॉम 51 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के अलावा पांच बार की एशियाई चैंपियन हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।

आइओसी ने कहा, 'प्रत्येक क्षेत्र से एक महिला और एक पुरुष दूत मुक्केबाजी समुदाय से निजी और डिजिटल रूप से जुड़ने की भूमिका निभाएंगे। वे टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 के मुक्केबाजी टूर्नामेंट और क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं की योजना बनाने के लिए खिलाडि़यों के सुझावों को मुक्केबाजी कार्यबल (बीटीएफ) तक पहुंचाने में मदद करेंगे।'

आइओसी ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) से ओलंपिक स्पर्धा के आयोजन का अधिकार छीन लिया था और पूरी क्वालीफाइंग प्रक्रिया को अपने हाथ में ले लिया। आइओसी का कहना है कि प्रशासनिक अखंडता और वित्त प्रबंधन के मामले में एआइबीए सभी चीजों को सही करने में नाकाम रहा है।

खिलाड़ी दूत समूह इस प्रकार है :

पुरुष : लुकमो लावल (अफ्रीका), जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका), जियांगयुआन असियाहु (एशिया), वासिल लामाचेनको (यूरोप), डेविड निका (ओसिनिया)।

महिला : खदीजा मार्दी (अफ्रीका), मिकाइला मायर (अमेरिका), एमसी मेरी कॉम (एशिया), सारा ओरोमोने (यूरोप) और शेली वाट्स (ओसिनिया)।

chat bot
आपका साथी