कनाडा ओपन: मनु-सुमित और प्रणव-सिक्की की जोड़ी को मिली मात

कनाडा ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 01:12 PM (IST)
कनाडा ओपन: मनु-सुमित और प्रणव-सिक्की की जोड़ी को मिली मात
कनाडा ओपन: मनु-सुमित और प्रणव-सिक्की की जोड़ी को मिली मात

कैलगरी (कनाडा)। भारत की मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी और प्रणव जैरी चौपडा तथा एन.सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल की जोड़ी को कनाडा ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

तीसरी वरीय मनु और सुमिथ की जोड़ी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की गैरवरीय जोड़ी किम वोन हो और सेयुंग जाए सोए की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात दी। यह मैच महज 29 मिनट तक चला।

मिश्रित युगल में प्रणव और सिक्की ने दक्षिण कोरिया के किम और शिन सेयुंग चान की जोड़ी के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा की, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 20-22, 21-18 से मात दी।

इससे पहले खेले गए मुकाबले में तीसरी वरीय मनु और सुमिथ की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के चोई सोलग्यु और जाए हवान की जोड़ी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-13 से मात दी थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी