एशियन गेम्स: कुराश में मालाप्रभा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज़, सेमीफाइनल में हारकर जीता कांसा

मालाप्रभा को सेमीफाइनल में हार मिली। उज्बेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोव ने मालाप्रभा को 10-0 से शिकस्त से उनको फाइनल में जाने से रोक दिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 06:19 PM (IST)
एशियन गेम्स: कुराश में मालाप्रभा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज़, सेमीफाइनल में हारकर जीता कांसा
एशियन गेम्स: कुराश में मालाप्रभा ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज़, सेमीफाइनल में हारकर जीता कांसा

जकार्ता, जेएनएन। भारत की पिंकी बालहारा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन मंगलवार को कुराश की महिलाओं की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। इसी भारवर्ग में हालांकि मालाप्रभा याल्प्पा जाधव सेमीफाइनल में हार गईं। पिंकी ने अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की अबदुमनाजिडोवा ओयुसुलव को 3-0 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।

इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया कुसुमवारदानी टेरी सुसांती को 3-0 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

मालाप्रभा को सेमीफाइनल में हार मिली। उज्बेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोव ने मालाप्रभा को 10-0 से शिकस्त से उनको फाइनल में जाने से रोक दिया।

मालाप्रभा ने क्वार्टर फाइनल में वियतनाम की वान नगोक तु को 5-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी।

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी