Asian Games: 12वें दिन जॉनसन के बाद महिला 4 गुणा 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड

भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 13 स्वर्ण, 21 रजत और 25 कांस्य पदक हासिल किए हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 11:33 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 10:19 AM (IST)
Asian Games: 12वें दिन जॉनसन के बाद महिला 4 गुणा 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड
Asian Games: 12वें दिन जॉनसन के बाद महिला 4 गुणा 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड

जकार्ता, जेएनएन। एशियन गेम्स-2018 का 12वां दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। अब तक भारत ने 59 पदक हासिल कर लिए। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 13 स्वर्ण, 21 रजत और 25 कांस्य पदक हासिल किए हैं। इन पदकों के साथ मेडल तालिका में भारत आठवें नंबर पर आ गया है। 

महिला 4 गुणा 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड

महिला 4 गुणा 400 रिले रेस में भारतीय टीम ने 3.28.72 का समय लेकर भारत को मौजूदा एशियन गेम्‍स का 13वां गोल्ड मेडल दिला दिया है। स्टार एथलीट हिमा दास ने बेहतरीन शुरुआत की थी और अच्छी बढ़त बना ली थी, जो आखिरी तक कायम रही

जॉनसन ने दिलाया दिन का पहला गोल्ड

पुरुष 1500 मीटर में भारत के जिनसन जॉनसन ने गोल्ड पदक पर कब्जा किया।जॉनसन ने 3.44.72 का समय लेकर शीर्ष पर रहे। वहीं भारत के अन्य एथलीट मंजीत चौथे स्थान पर रहे।

भारतीय पुरुष टीम को चार गुणा चार सौ मीटर में मिला सिल्वर मेडल

भारतीय पुरुष टीम ने चार गुणा चार सौ मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस टीम ने इस रेस को पूरा करने में 3.01.85 सेकेंड का वक्त निकाला। वहीं कतर टीम ने 3.00.56 के लेकर एशियन रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीता।  

चित्रा और सीमा ने जीता कांस्य

महिला 1500 मीटर में भारत की चित्रा ने 4.12.56 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया वहीं सीमा पूनिया ने 62.26 के स्कोर के साथ भारत को डिस्‍कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी

पुरुष हॉकी टीम के लिए भी गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हें सेमीफाइनल में मलेशिया के हाथों सडन शूटआउट तक चले मैच में 7-6 से हार का सामना करना पड़ा। 

मौमा दास ने किया निराश

भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मौमा को अंतिम-16 दौर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी जुयु चेन ने मात दी। चेन ने मौमा को 25 मिनटों तक चले मुकाबले में 4-0 (11-6, 11-5, 11-6,11-6) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

जूडो में हारी गरिमा

भारतीय जूडो खिलाड़ी गरीमा चौधरी को महिलाओं की 70 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। गरीमा को इस स्पर्धा में उज्बेकिस्तान की गुलनोजा मातनियाजोवा ने 0-10 से मात दी।गुलनोजा ने गरीमा के खिलाफ इप्पोन वर्ग में ही 1-0 से बढ़त बना ली थी। वजारी और युको में दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 0-0 ही था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी