इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा, स्प्रिंट रेस में बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं

अपने 17 साल के करियर में क्रिस्टी ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए 23 बड़ी चैंपियनशिप में पदक जीते।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 01:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 01:30 PM (IST)
इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा, स्प्रिंट रेस में बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं
इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा, स्प्रिंट रेस में बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं

नई दिल्ली, जेएनएन। ब्रिटेन के पूर्व 100 मीटर ओलंपिक विजेता लिंफोर्ड क्रिस्टी का मानना है कि स्प्रिंट रेस (फर्राटा दौड़) में उसेन बोल्ट जैसा दबदबा किसी का नहीं रहा। हालांकि वह यह भी मानते हैं कि विश्व एथलेटिक्स की बेहतरी की खातिर जमैका के धावक को ज्यादा अहमियत दी गई।

1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले क्रिस्टी ने कहा कि उनके समय में दौड़ के क्षेत्र का दायरा काफी व्यापक था और कोई भी रेस जीत सकता था जबकि बोल्ट के मामले में ऐसा नहीं था। दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने पहुंचे क्रिस्टी के मुताबिक, ‘बोल्ट ने ट्रैक पर पूरी तरह दबदबा बनाया, जिसे लंबे समय तक दोहराया नहीं जा सकेगा। आपको स्टार की जरूरत होती है। हमारे खेल को आगे बढ़ाने के लिए स्टार का होना बेहतर है। बोल्ट एथलेटिक्स के लिए अच्छे थे।’

क्रिस्टी ने कहा कि रेस का क्षेत्र अब एक बार फिर से खुल जाएगा क्योंकि बोल्ट ने अगस्त में लंदन में विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया है। अपने 17 साल के करियर में क्रिस्टी ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए 23 बड़ी चैंपियनशिप में पदक जीते। वह ब्रिटेन के लिए 100 मीटर दौड़ में चारों बड़ी स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने वाले अकेले धावक हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी