Hungarian GP Qualifying: लुइस हैमिल्टन को 90वीं बार पोल पोजीशन

हैमिल्टन ने अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोटास को पछाड़कर रविवार को होने वाली के लिए पोल पोजीशन हासिल कर ली।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 11:55 PM (IST)
Hungarian GP Qualifying: लुइस हैमिल्टन को 90वीं बार पोल पोजीशन
Hungarian GP Qualifying: लुइस हैमिल्टन को 90वीं बार पोल पोजीशन

बुडापेस्ट, एपी। फार्मुला वन रेसिंग के स्टार मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन का जलवा जारी है। उन्होंने शनिवार को शानदार प्रदर्शन दिखाए हुए हंगरी ग्रांप्रि से फाइनल रेस से पहले जीत की उम्मीद जगाई। हैमिल्टन ने अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोटास को पछाड़कर रविवार को होने वाली के लिए पोल पोजीशन हासिल कर ली।

इस सत्र में हैमिल्टन ने दूसरी बार पोल पोजीशन हासिल की है। उनके फॉर्मूला-वन करियर में यह रिकॉर्ड 90वीं पोल पोजीशन है। हंगरी में हैमिल्टन सात बार रेस जीत चुके हैं। उन्हें एक ही ट्रैक पर आठ बार जीत दर्ज करने के माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए एक जीत और दर्ज करनी है। उन्होंने बोटास को .107 सेकेंड से हराया।

Lewis Hamilton ने नस्लवाद के खिलाफ मुहिम जारी रखने की अपील की

कोरोना वायरस संक्रमण ब्रेक के बाद हुई पहली रेसिंग ऑस्ट्रियाई ग्रांप्रि के पहले की प्रैक्टिस में हैमिल्टन ने सबसे तेज समय निकाला था। यह ब्रिटिश ड्राइवर 4.3 किमी लंबे रेडबुल रिंग सíकट पर मर्सिडीज के अपने साथी वालटेरी बोटास से 0.356 सेकेंड आगे रहे थे।

बत्रा ने अनुदान जारी करने का अनुरोध किया

भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने शनिवार को आइओए की कार्यकारी परिषद से सभी प्रदेश ओलंपिक संघों और राष्ट्रीय खेल महासंघों को बकाया सालाना अनुदान तुरंत जारी करने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

सीजन की पहली F1 रेस के पहले प्रैक्टिस सेशन में लुइस हैमिल्टन सबसे तेज

परिषद के सदस्यों को लिखे पत्र में बत्रा ने कहा कि आइओए के जिन स्थायी सदस्यों को पिछले दो वित्तीय वर्ष में सात लाख रुपये का अनुदान नहीं मिला है, उन्हें 29 जुलाई से पहले इसकी स्वीकृति मिल जानी चाहिए। इससे पहले आइओए कार्यकारी परिषद के सदस्य बलबीर सिंह कुशवाहा और रूपक देबरॉय ने हर एसओए और एनएसएफ को 20 लाख रुपये तक की आíथक सहायता की जरूरत पर जोर दिया था।

chat bot
आपका साथी