कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराएंगे, खेल मंत्री रिजिजू ने किया ऐलान

भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश का अंतिम लक्ष्य कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराने पर है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 08:22 AM (IST)
कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराएंगे, खेल मंत्री रिजिजू ने किया ऐलान
कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराएंगे, खेल मंत्री रिजिजू ने किया ऐलान

नई दिल्ली, जेएनएन। कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। हालांकि, ये खुशखबर अभी सिर्फ छोटी सी है, लेकिन अगर इसमें सफलता मिलती है तो फिर कबड्डी के खिलाड़ी फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस बात की घोषणा की है कि वे इस खेल को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए हर प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं, खेल मंत्री रिजिजू ने ये भी कहा है कि कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराना देश का एक लक्ष्य है।

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करना भारत का अंतिम लक्ष्य है, क्योंकि देश में कबड्डी की प्रतिभा काफी है। रिजिजू ने कहा है कि कबड्डी की प्रतिभाएं ना केवल भारत मेंऔर एशिया में है, बल्कि पूरे विश्व में है। कई देशों के खिलाड़ी कबड्डी खेलना पसंद करते हैं। रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा 20 खेल विषयों पर आयोजित ऑनलाइन सत्र को संबोधित कर रहे थे और इसमें भारत सहित अन्य देशों के कबड्डी कोचों ने हिस्सा लिया।

कबड्डी की बात करें तो इसका विश्व कप 2004 में पहली बार खेला गया था। 2004 से अब तक 3 कबड्डी विश्व कप खेले जा चुके हैं, जिसमें तीनों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि इन तीनों ही मौकों पर भारत के खिलाफ ईरान की टीम ने फाइनल खेला था। इस साल भी कबड्डी का विश्व कप शेड्यूल है, जो दुबई में खेला जा सकता है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

भारत में कबड्डी का बहुत बोलबाला है और यहां प्रो कबड्डी लीग भी खेली जाती है जो कई महीने तक चलती है। उधर, अगर कबड्डी खेलने वाले देशों की बात करें तो भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, कनाडा, जापान, साउथ कोरिया और थाईलैंड की टीम भी कबड्डी का हुनर रखती है। केन्या, पोलैंड, इंग्लैंड, युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और पाकिस्तान की टीमें भी कबड्डी में हाथ आजमाने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी