Asian Games: छह स्वर्ण पदक जीतकर 18 वर्षीय इकी ने बनाया World Record

18 वर्षीय इकी ने फ्री स्टाइल स्प्रींट में, 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर व 100मीटर बटरफ्लाई, चार गुणा 100मीटर फ्रीस्टाइल और मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 12:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 12:04 PM (IST)
Asian Games: छह स्वर्ण पदक जीतकर 18 वर्षीय इकी ने बनाया World Record
Asian Games: छह स्वर्ण पदक जीतकर 18 वर्षीय इकी ने बनाया World Record

जकार्ता, रायटर। जापान की युवा रिकाको इकी एक एशियन गेम्स में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तैराक बन गई हैं। शुक्रवार को इकी ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। हांलांकि इससे पहले भी खिलाड़ियों ने एक एशियन गेम्स में छह से ज़्यादा स्वर्ण पदक जीते हैं, लेकिन तैराकी में ये पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने छह गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 

एक एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया की निशानेबाज सो गिन-मैन के नाम है, जिन्होंने 1982 दिल्ली एशियन गेम्स में सात स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था, लेकिन इकी ने यहां दो रिले रजत और जीतकर उनके आठ पदक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

18 वर्षीय इकी ने फ्री स्टाइल स्प्रींट में, 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर व 100मीटर बटरफ्लाई, चार गुणा 100मीटर फ्रीस्टाइल और मेडले रिले में स्वर्ण पदक जीता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी