इजराइल का इकलौता ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर गाल फ्रिडमैन बेचेगा अपना पदक

गाल फ्रिडमैन ने अपने पदक की नीलामी करने की घोषणा की है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 10:41 AM (IST)
इजराइल का इकलौता ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर गाल फ्रिडमैन बेचेगा अपना पदक
इजराइल का इकलौता ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर गाल फ्रिडमैन बेचेगा अपना पदक

जेरूसलम। इजराइल के लिए ओलंपिक में अभी तक का एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले गाल फ्रिडमैन ने अपने पदक की नीलामी करने की घोषणा की है। 43 वर्षीय फ्रिडमैन ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि मैं ईबे एक्सपर्ट की तलाश कर रहा हूं, जो एक बेहद ही खास और इजराइल में मिलने वाले एकमात्र सामान की नीलामी करा सके। फ्रिडमैन ने यह पदक सफिंग में जीता था। वे पदक के साथ अपने उस विंडसर्फर को भी बेचना चाहते हैं, जिसके साथ उन्होंने 2004 ओलंपिक खेलों में यह तमगा हासिल किया था। इस स्वर्ण से पहले वह 1996 में अटलांटा में कांस्य पदक जीत चुके हैं। स्वर्ण जीतने के बाद उन्हें इजराइल ओलंपिक समिति तथा प्रायोजकों से काफी पुरस्कार मिले थे, लेकिन उन्हें इसका 50 प्रतिशत कर में अदा करना प़़डा था।

चोरी हो गया था पदक: वर्ष 2005 में फ्रिडमैन का स्वर्ण पदक चोरी हो गया था। सात दिन बाद यह पदक जंगल में सात साल की एक लड़की के पास मिला था। पदक चोरी होने के बाद फ्रिडमैन ने लिखा था कि इस पदक की कोई भी कीमत नहीं लगा सकता। मैं कितना दुखी हूं। इस बात को बता नहीं सकता। पदक मिलने पर उन्होंने कहा था कि ऐसा अहसास हो रहा है जैसे पदक अभी जीता हो। वर्ष 2008 में फ्रिडमैन ने संन्यास ले लिया था और वंडसर्फर कोचिंग में कदम रख दिया था। इसके साथ ही वह कई बार माउंटेन बाइक्स में प्रतिस्पर्धा करते देखे जाने लगे थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी