बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप में भारत की खराब शुरुआत

थॉमस कप में भारत की युवा और अनुभवहीन टीम फ्रांस के सामने नहीं टिक सकी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 04:14 PM (IST)
बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप में भारत की खराब शुरुआत
बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप में भारत की खराब शुरुआत

बैंकॉक, प्रेट्र। भारत को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में युवा खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन से थॉमस और उबेर कप में फ्रांस और कनाडा से 1-4 के समान स्कोर से हार मिली। थॉमस कप में भारत की युवा और अनुभवहीन टीम फ्रांस के सामने नहीं टिक सकी।

विश्व में 18वें नंबर के बी साई प्रणीत ने ब्राइस लेवरडेज को 21-7, 21-18 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई, लेकिन बाकी खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। एमआर अजरुन और रामचंद्र श्लोक डबल्स में बास्टियान केरसौडी और जुलियन माइयो से 13-21, 16-21 से हार गए। दूसरे सिंगल्स में स्विस ओपन चैंपियन समीर वर्मा लुकास कोर्वी से 18-21, 22-20, 18-21 से हार गए।

दूसरे डबल्स में अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी 10-21, 12-21 से हार गई। तीसरे सिंगल्स मुकाबले में लक्ष्य सेन टोमा जूनियर पोपोव से 20-22, 21-19, 19-21 से हार गए।

साइना नेहवाल भी हारीं

 उबेर कप में भारत ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी के बिना उतरा है। उसका दारोमदार काफी हद तक साइना नेहवाल पर टिका था, लेकिन वह पहले मैच में कनाडा की मिशेली ली से 21-15, 16-21, 16-21 से हार गईं।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी