भारत घुड़सवारी में हासिल कर सकता है ओलंपिक क्वालीफिकेशन : फवाद मिर्जा

फवाद मिर्जा को लगता है कि अगर सभी चीजें उनके हिसाब से होती हैं तो भारत घुड़सवारी में भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल कर सकता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 08:41 PM (IST)
भारत घुड़सवारी में हासिल कर सकता है ओलंपिक क्वालीफिकेशन : फवाद मिर्जा
भारत घुड़सवारी में हासिल कर सकता है ओलंपिक क्वालीफिकेशन : फवाद मिर्जा

नई दिल्ली, प्रेट्र। एशियन गेम्स के रजत पदकधारी फवाद मिर्जा को लगता है कि अगर सभी चीजें उनके हिसाब से होती हैं तो भारत घुड़सवारी में भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल कर सकता है। वर्ष 1983 के बाद पिछले साल एशियन गेम्स की घुड़सवारी स्पर्धा में व्यक्तिगत पदक हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने और उन्होंने टीम स्पर्धा में देश को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

फवाद ने जर्मनी से कहा, 'इस समय मेरा ध्यान 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स के चयन पर लगा है। हम इसे हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह काफी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि घोड़ों को काफी लंबी यात्रा करनी होगी।'

उनके ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीद को तब करारा झटका लगा जब उनकी पसंद के घोड़े 'सेगनूर मेडिकोट' को चोट लग गई, जिससे उन्होंने एशियन गेम्स का पदक जीता था। फवाद को फिर भी लगता है कि ओलंपिक की तैयारियों के लिए उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मुख्य घोड़ा बाहर हो गया तो यह काफी मुश्किल है, लेकिन अगर सब कुछ अच्छा रहा तो ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया जा सकता है। अभी तक तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और जो भी होना होगा, वो होगा।'

chat bot
आपका साथी