स्टीपलचेज में अविनाश ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, 400 मीटर में हिमा ने जीता स्वर्ण

हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:51 PM (IST)
स्टीपलचेज में अविनाश ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, 400 मीटर में हिमा ने जीता स्वर्ण
स्टीपलचेज में अविनाश ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, 400 मीटर में हिमा ने जीता स्वर्ण

पटियाला। अविनाश सेबल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पो‌र्ट्स (एनआइएस) में फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, जबकि हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

अविनाश ने 8.28.94 मिनट के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने ही छह महीने पुराने भुवनेश्वर में बनाए 8:29:80 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ा। अविनाश ने कहा कि मैं फेडरेशन के क्वालीफिकेशन मार्क 8.35 मिनट को पूरा करने के लिए दौड़ा था। मैं रिकॉर्ड बनाने से खुश हूं। उनके साथ दौड़े शंकर लाल स्वामी ने रेस 8.34.66 मिनट में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर रेस 3.41.67 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। जॉनसन ने एशियन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

उत्तर प्रदेश के अजय कुमार ने 3.43.57 और राहुल ने 3.44.94 मिनट में रेस पूरी की। सोमवार को एनआइएस में छह एथलीटों ने एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। 400 मीटर दौड़ में तामिलनाडु के अरोका राजीव ने 45.73 सेकेंड में पूरी कर अपनी जगह पक्की की। वहीं, पंजाब के हैमर थ्रोअर तरनवीर ¨सह, 100 मीटर रेस में गुरइंद्रवीर ¨सह और शॉट पुट में नवजीत कौर ने स्वर्ण जीता, लेकिन एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। पुरुषों की 110 मीटर हर्डल रेस में सुरेंद्र कुमार ने और लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में दुती चंद ने स्वर्ण जीते। लड़कियों की 1500 मीटर रेस में तमिलनाडु की गोमथी मारीमुथू, जबकि 400 मीटर में दास ने स्वर्ण अपने नाम किए। हालांकि दास एशियन चैंपियनशिप के क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

chat bot
आपका साथी