नए खेल में करियर बनाने में जुटे बड़े खिलाड़ी

बड़े खिलाडि़यों का संन्यास लेना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 02:21 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 02:21 PM (IST)
नए खेल में करियर बनाने में जुटे बड़े खिलाड़ी
नए खेल में करियर बनाने में जुटे बड़े खिलाड़ी

सिडनी, रायटर। पूर्व एनबीए खिलाड़ी माइकल जॉर्डन से उसेन बोल्ट तक कुछ बड़े एथलीट अपने पुराने खेल को छोड़कर कुछ बड़े स्तर के नए खेल में जाने का प्रयास कर रहे हैं और इसे उनके जीवन में अधिक प्राप्त करने की जरूरत के रूप में देखा जा रहा है। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन धावक बोल्ट शानदार उदाहरण है, जो ट्रैक एवं फील्ड से संन्यास लेने के बाद फुटबॉल में अपना पेशेवर करियर बना रहे हैं। 

जमैका के 32 वर्षीय बोल्ट का सपना फुटबॉलर बनने का था, लेकिन विश्व में 100 मीटर में सबसे तेज दौड़ने वाले बोल्ट के लिए अब पेशेवर फुटबॉल में करियर बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि ट्रैक एवं फील्ड से फुटबॉल अलग तरह का खेल है और इसमें उनकी फिटनेस और स्किल की भी जरूरत है। 

बड़े खिलाडि़यों का संन्यास लेना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है। बोल्ट के अलवा इंग्लैंड के क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और मैनचेस्टर युनाइटेड के फुटबॉलर रियो फर्नाडिड दोनों अपने पुराने खेल को छोड़ने के बाद मुक्केबाजी में चले गए। आठ बार के ग्रैंडस्लैम विजेता इवान लेंडल टेनिस से गोल्फ में करियर बनाने में जुटे हैं। 

chat bot
आपका साथी