CWG 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव को दिल्ली में देना होगा डोप टेस्ट

पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भाग न लेने के कारण भारतीय भारोत्तोलन संघ ने पूनम को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर रखा है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 12:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 11:57 AM (IST)
CWG 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव को दिल्ली में देना होगा डोप टेस्ट
CWG 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव को दिल्ली में देना होगा डोप टेस्ट

वाराणसी, जेएनएन। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम यादव को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचकर डोप टेस्ट देना होगा। यह कहना है भारतीय भारोत्तोलन संघ के महासचिव सहदेव यादव का।

उन्होंने शनिवार को कहा कि डोप टेस्ट देने के बाद ही वह कुछ कहने की स्थिति में होंगे। साथ ही अभी तक उन्हें पूनम का कोई जवाब नहीं मिला है। अभी वह दिल्ली से बाहर हैं। सोमवार को वह दिल्ली पहुंचेंगे और भारतीय भारोत्तोलन संघ के मुख्यालय जाएंगे। उसके बाद ही वह इस मामले में और कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे।

मालूम हो कि पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भाग न लेने के कारण भारतीय भारोत्तोलन संघ ने पूनम को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर रखा है। दूसरी ओर पूनम के घर वालों का कहना है कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगी। ईमेल और स्पीड पोस्ट से पहले ही भारतीय भारोत्तोलन संघ को जवाब भेजा जा चुका है। पूनम के खुद फोन पर जवाब न देने से और घर जाने पर उनके नहीं मिलने से उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी