महिला युवा विश्व मुक्केबाजी : सेमीफाइनल के पहले दिन चार भारतीयों के मुकाबले

स्थानीय अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) समेत सात भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 23 Nov 2017 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Nov 2017 07:41 PM (IST)
महिला युवा विश्व मुक्केबाजी : सेमीफाइनल के पहले दिन चार भारतीयों के मुकाबले
महिला युवा विश्व मुक्केबाजी : सेमीफाइनल के पहले दिन चार भारतीयों के मुकाबले

गुवाहाटी, प्रेट्र। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) की महिला युवा विश्व मुक्केबाजी के शुक्रवार से शुरू हो रहे अंतिम-चार मुकाबले के पहले दिन चार भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगी। स्थानीय अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) समेत सात भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

शुक्रवार को फ्लाई, फेदर, वेल्टर, मिडिल और हैवी श्रेणियों में दस प्रतियोगिताएं होंगी। फ्लाईवेट श्रेणी में भारतीय चुनौती की अगुआई ज्योति गुलिया करेंगी, जिनका मुकाबला कजाखिस्तान की झानसया अब्द्राइमोवा से होगा। अगला मुकाबला 57 किग्रा श्रेणी में होगा, जिसमें भारतीय मुक्केबाज शशि चोपड़ा का सामना मंगोलिया की मांगोर नामुन से होना है। लाइटवेट श्रेणी में अंकुशिता थाईलैंड की सकसरी थानचानोक से टकराएंगी। चौथी भारतीय मुक्केबाज नेहा यादव (+ 81 किग्रा) का मुकाबला कजाकिस्तान की इसलामबेकोवा दिना से होगा। 

भारतीय कोच राफेले बर्गामास्को ने कहा, 'मैं कभी पदक नहीं गिनता क्योंकि मेरा भरोसा अच्छे प्रदर्शन में है। अगर आप अच्छी मुक्केबाजी करते हो तो पदक मिलेंगे। मेरा लक्ष्य सात पदक का था और मुझे खुशी है कि हमने वह हासिल किया है। मेरा मानना है कि हम अभी और पदक जीत सकते हैं। उनके मुताबिक, हमने अपने चारों प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखे हैं और उसके अनुकूल अपनी योजना बनाई है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी