दुति चंद सहित पांच एथलीटों ने एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

दुति चंद ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 10:26 AM (IST)
दुति चंद सहित पांच एथलीटों ने एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
दुति चंद सहित पांच एथलीटों ने एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

गुवाहाटी, प्रेट्र। शीर्ष भारतीय स्प्रिंटर ओडिशा की दुति चंद सहित पांच एथलीटों ने यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी-अपनी स्पर्धाओं में एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।

हाल ही में 'लिंग' मामले में अंतरराष्ट्रीय संघ से खेल पंचाट में लडऩे और जीतने वाली दुति ने महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के फाइनल दौर के लिए क्वालीफाइंग हीट में 23:46 सेकेंड के साथ एशियन गेम्स के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। उनके अलावा स्थानीय हिमा दास और ओडिशा की ही श्रावाणी नंदा ने भी एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। एशियन गेम्स के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 23:50 सेकेंड था।

पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु के दारुन अरूयासामी (49.68 सेकेंड), एएफआइ के संतोष कुमार (50.10 सेकेंड) और पंजाब के जश्नजोत सिंह (50.64 सेकेंड) ने 50.80 का क्वालीफिकेशन मार्क हासिल किया, लेकिन सिर्फ दो ही एशियन गेम्स के लिए चुने जाएंगे। 

फीफा विश्व कप की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी