पीडब्ल्यूएल के चौथे सत्र में 54 पहलवानों के हुए डोप टेस्ट, आइकॉन खिलाड़ियों पर नजर

पीडब्ल्यूएल के सत्र चार में अभी तक 54 पहलवानों के डोप टेस्ट हुए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:45 AM (IST)
पीडब्ल्यूएल के चौथे सत्र में 54 पहलवानों के हुए डोप टेस्ट, आइकॉन खिलाड़ियों पर नजर
पीडब्ल्यूएल के चौथे सत्र में 54 पहलवानों के हुए डोप टेस्ट, आइकॉन खिलाड़ियों पर नजर

कृष्ण गोपाल, लुधियाना। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने आइकॉन खिलाडि़यों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के सत्र चार में अभी तक 54 पहलवानों के डोप टेस्ट हुए हैं।

नाडा ने 30 इंडियन, जबकि व‌र्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने 24 विदेशी पहलवानों के डोप टेस्ट किए। फिलहाल कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है। हालांकि इन पर नाडा और वाडा दोनों की नजरें रहेंगी। नाडा द्वारा एक फरवरी से भारतीय कुश्ती कैंप को लेकर दोबारा डोप टेस्ट लिए जाएंगे, ताकि इस खेल व खिलाडि़यों की साख को साफ रखा जा सके। यह कहना है भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह का।

उन्होंने कहा कि डोपिंग में फंसने वालों पर खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा एक फरवरी को भारतीय कुश्ती का पुरुष वर्ग का शिविर सोनीपत और महिला वर्ग का लखनऊ में लगेगा। इस पर दोनों टीमों के खिलाडि़यों का नाडा की ओर से दोबारा टेस्ट लिया जाएगा। बजरंग,

साक्षी, विनेश पर रहेंगी नजरें : इस सत्र में 54 पहलवान भाग ले रहे हैं। इनमें 30 देशी और 24 विदेशी महिला व पुरुष पहलवान शामिल हैं। इन छह टीमों में 12 ऑइकान पहलवान है। खासकर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश, रितु, प्रवीण राणा, नवजोत कौर आदि पर नाडा की विशेष नजर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी